कानपुर (दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ब्यूरो)। Coronavirus Vaccination in Kanpur: सिटी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए होने वाले वैक्सीनेशन अभियान के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स के नाम 4 जनवरी तक सीएमओ आफिस में भेज दिए जाएं। पोर्टल पर इसके बाद सूची अपडेट नहीं हो सकेगी। सीएमओ ने इस बाबत सभी संबंधित विभागों को अल्टीमेटम भेजा है। मालूम हो की हेल्थ वर्कर्स के सहयोग में लगे कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स माना गया है। जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर पहले वैक्सीन लगाई जानी है। इसमें पुलिस, नगर निगम, जिला प्रशासन, आंगनबाड़ी कार्यकताओं को शामिल किया गया है। सीएमओ डॉ। अनिल मिश्र ने बताया कि सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स की सूची 4 जनवरी तक मांगी गई है। इस बाबत सभी विभागों को पत्र भेेेेजा है।
एक डॉक्टर के साथ 5 कर्मचारी
कोरोना वायरस से बचाव के लगने वाली वैक्सीन को लेकर जो अभियान शहर में चलेगा। उसकी तैयारियों को चेक करने के लिए अब मॉक ड्रिल भी होगी। हांलाकि शासन से अभी मॉक ड्रिल के लिए कोई डेट निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी हैं। मालूम हो कि इससे पहले कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आंध्र प्रदेश, गुजरात, पंजाब, असम जैसे प्रदेशों में मॉक ड्रिल की जा चुकी है। वहीं कानपुर में भी वैक्सीनेशन के लिए 100 सेंटर बनाए गए हैं। हर टीम में एक डॉक्टर और पांच कर्मचारियों को रखा गया है। हर टीम को एक दिन में 100 लोगों को वैक्सीन लगानी होगी। इसके लिए अब तक 106 लोगों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है।