-ट्यूजडे से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का ट्रायल

- सिटी के तीन अर्बन और तीन रूरल सेंटर्स पर किया जाएगा कोरोना वैक्सीन लगाने का ट्रायल

- वीडियो कांफ्रेसिंग में शासन से मिले निर्देश, वैक्सीन लगाने के पूरे प्रोसेस की होगी मॉकड्रिल

KANPUR: यूपी में 14 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन शुरू होने की घोषणा के बाद अब सिटी में भी वैक्सीन लगाने की तैयारियों की फाइनल टेस्टिंग होगी। 5 जनवरी यानी ट्यूजडे को कानपुर में 6 वैक्सीनेशन सेंटर्स में वैक्सीन लगाने का ड्राई रन होगा। शासन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान सीएमओ डॉ। अनिल मिश्र, डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन अफसर डॉ। एके कनौजिया मौजूद रहे। इस दौरान वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। जिसके बाद वैक्सीन लगाने की मॉक ड्रिल की तैयारियों में स्वास्थ्य महकमें के अफसर जुट गए हैं।

इंसुलिन सिरिंज से वैक्सीन

डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन आफिसर डॉ। एके कनौजिया ने जानकारी दी कि कोविड वैक्सीन की 0.5 एमएल (मिली लीटर) की डोज दी जाएगी। यह इंट्रा मस्कुलर वैक्सीन है जो हाथ या पुट्ठे पर लगाई जाएगी। ऐसे में वैक्सीन लगाने के लिए पेंसिल सिरिंज या जिस सिरिंज का प्रयोग इंसुलिन लगाने में किया जाता है, उसका यूज किया जाएगा। पेंसिल सिरिंज कानपुर आ भी चुकी है। इसे मंडलीय स्टोर से जल्द ले ि1लया जाएगा।

मंडलीय कोल्ड चेन से मिलेगी वैक्सीन

सिटी में हेल्थ विभाग के मंडलीय अधिकारी भी बैठते हैं और यहां रामादेवी में मंडलीय कोल्डचेन भी बनाई गई है। ऐसे में कानपुर में रखी जाने वाली कोरोना वैक्सीन मंडल के कई दूसरे जिलों में भी पहुंचाई जाएगी। कानपुर जिले की वैक्सीन भी मंडलीय कोल्ड चेन से ही ट्रांसफर की जाएगी।

लिस्ट एक हफ्ते में मांगी

सिटी में 19 हजार हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाए जाने के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें पुलिस, नगर निगम, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी, कर्मचारी भी शामिल हैं। सीएमओ ने सभी विभागों से फ्रंटलाइन वर्कर्स की सूची एक हफ्ते में उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा है। जिसके आधार पर फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी।

-----------

इन छह जगहों पर मॉकडि्रल

अर्बन-

ग्वालटोली, गीता नगर, नवाबगंज (मेडिकल कॉलेज में)

रूरल-

सरसौल, घाटमपुर, बिधनू

----------------

मॉकड्रिल में होगा क्या

- वैक्सीन को कोल्ड चेन में रख कर ट्रांसपोर्ट करने का ट्रॉयल

- वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन को रखने और वैक्सीनेटर्स की ट्रेनिंग की टेस्टिंग

- वैक्सीन लगवाने वालों के बैठने और उन्हें वैक्सीन लगाने का ट्रॉयल

- वैक्सीन लगाने के 30 घंटे बाद तक लगवाने वाले की पूरी निगरानी

---------------------------

वैक्सीन लगाने की यह तैयारियां

100 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए कानपुर में

100 टीमों को वैक्सीन लगाने के लिए दी गई ट्रेनिंग

5 लोगों की एक टीम, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स भी शामिल

10 एंबुलेंस लगाई गई वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए

4- सेंटर बनाए गए, वैक्सीन का दुष्प्रभाव होने पर पेशेंट्स को मैनेज करने के लिए

19- हजार हेल्थ वर्कर्स को लगनी है फ‌र्स्ट फेज में वैक्सीन

100- लोगों को एक टीम हर दिन लगाएगी वैक्सीन

-----------------

'' 5 जनवरी को कानपुर में 6 जगहों पर वैक्सीन लगाने का ड्राई रन होगा। जिसके जरिए वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियों को परखा जाएगा। कानपुर में 3 अर्बन और 3 रूरल वैक्सीनेशन सेंटर्स में मॉकड्रिल की जाएगी।

- डॉ। अनिल कुमार मिश्र, सीएमओ कानपुर नगर