- पहली डोज लगने के बाद भी बरतनी होगी पहले जैसी ही सावधानी, दो गज की दूरी, मास्क अभी भी जरूरी

KANPUR: कोरोना वायरस को हराने के लिए अंतिम वार किया गया है। पहले दिन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगा कर इसकी शुरुआत हो गई, लेकिन ऐसा नहीं है कि वैक्सीन लगने के बाद तुरंत इम्यूनिटी मिल जाएगी। वैक्सीन लगने के बाद एंटीबॉडी बनने में काफी दिन लगते है। इस दौरान भी अगर वायरस की चपेट में आते हैं तो कोरोना संक्रमण होने का खतरा बरकरार रहता है। ऐसे में डॉक्टर्स की भी यही सलाह है कि वैक्सीन लगने के बाद अभी भी काफी दिन दो गज की दूरी और मास्क का प्रयोग करते रहना पड़ेगा।

एंटीबॉडी बनने में लगता है वक्त

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन डिपार्टमेंट की हेड प्रो। रिचा गिरि ने जानकारी दी कि वैक्सीन लगने के बाद भी पूरी सावधानी बरतनी होगी। दूसरी डोज लगने के बाद भी कुछ दिनों तक मास्क पहनना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना चाहिए। शरीर में एंटीबॉडी बनने में काफी वक्त लगता है। ऐसे में अभी भी वायरस से बचाव करने की जरूरत है।