- 5 जनवरी को होने वाले ड्राई रन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनाई रणनीति, हर सेंटर पर रहेंगी दो टीमें
- सभी चीजें सही होने पर 14 जनवरी से कानपुर में भी शुरू हो सकती है वैक्सीनेशन ड्राइव
KANPUR: टयूजडे को सिटी में कोरोना वैक्सीन को लेकर होने वाले ड्राई रन के दौरान 300 लोगों को आभासी वैक्सीन लगेगी। वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत इस मॉकड्रिल में सिर्फ वैक्सीन लगाने की प्रैक्टिस होनी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस मॉकड्रिल की पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी में होने वाले इस पूरे ड्राई रन में हेल्थ वर्कर्स पर ही वैक्सीन लगाने का अभ्यास किया जाएगा। सभी चीजें सही होने पर 14 जनवरी से कानपुर में भी वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो सकती है।
हर सेंटर पर रहेंगी दो टीमें
सीएमओ डॉ.अनिल मिश्र से मिली जानकारी के मुताबिक ड्राई रन के लिए कुल 12 टीमों को लगाया जाएगा। 6 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर ड्राई रन होना है इस वजह से हर सेंटर पर दो टीमें रहेंगी। हांलाकि असलियत में हर टीम को 100 लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगानी होगी, लेकिन ड्राई रन के दौरान हर टीम 25 लोगों को ही वैक्सीन लगाने का अभ्यास करेगी। चूंकि फर्स्ट फेज में सभी हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही वैक्सीन लगनी है ऐसे में इस ड्राई रन में भी पब्लिक के रूप में हेल्थ वर्कर्स को ही शामिल किया जाएगा।
इन सेंटरों पर होना है ड्राई रन
रूरल- बिधनू, सरसौल, घाटमपुर
अर्बन- गीता नगर, मेडिकल कॉलेज, ग्वालटोली
ड्राई रन की सक्सेस से वैक्सीनेश्ान का रास्ता
कोरोना वैक्सीनेशन के इस ड्राई रन से ही कानपुर में होने वाली वैक्सीनेशन ड्राइव का रास्ता खुल जाएगा। ड्राई रन में किसी तरह की गड़बड़ी का प्रभाव वैक्सीनेशन के प्रोग्राम पर भी पड़ सकता है। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग इसे पूरी तरह से सक्सेसफुल बनाने के प्रयास में जुटा है.सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में 14 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत करने की घोषणा की है.ऐसे में कानपुर में भी इसी डेट को वैक्सीनेशन प्रोसेस शुरू होने की उम्मीद है।
85 को लगी कोवैक्सीन की दूसरी डोज
मेड इन इंडिया कोवैक्सीन के फाइनल ट्रॉयल में संडे को कुल 85 वॉलंटियर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। आर्य नगर स्थित प्रखर हॉस्पिटल में चल रहे अंतिम फेज के ट्रॉयल में 1000 वॉलंटियर्स को वैक्सीन की एक डोज पहले ही लगाई जा चुकी है। दूसरी डोज लगाने का प्रोसेस सैटरडे शाम से शुरू हो गया। सैटरडे शाम तक 25 वॉलंटियर्स को वैक्सीन लगाई गई। वहीं संडे को 60 वॉलंटियर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। वैक्सीन ट्रॉयल के चीफ गाइड डॉ.जेएस कुशवाहा ने बताया कि दूसरी डोज लगने में भी किसी भी वॉलंटियर को कोई परेशानी नहीं हुई है। सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं।