कानपुर (ब्यूरो) इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एवं कमांड सेंटर के नोडल ऑफिसर डा। राजेश्वर ङ्क्षसह के मुताबिक दो दिन में आईआईटी में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों पति-पत्नी हैं। इसलिए रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) को जांच के लिए आईआईटी भेजा गया था.आरआरटी के नोडल अफसर डॉ। गौरव त्रिपाठी ने बताया कि आईआईटी में दंपती कोरोना संक्रमित मिले हैं। उनका पुत्र अमेरिका में रहता है। बेटे से मिलने के बाद फ्लाइट से 24 अप्रैल को वह दिल्ली पहुंची थीं। वहां से वह देहरादून चली गईं। उनके पति कार से उन्हें देहरादून से यहां लेकर आए हैं। जब उनकी पत्नी संक्रमित मिली तो उन्होंने भी जांच कराई, जिसमें वह भी संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डा। नैपाल ङ्क्षसह की रिपोर्ट में भी उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। थर्सडे को आईआईटी में मोबाइल टीम जांच करने के लिए जाएगी।