- संडे को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस के 20 नए पेशेंट मिले, इनमें से 13 महिलाएं पॉजिटिव, कई एक ही फैमिली की
-घरों में कोरोना के घुसने से हेल्थ डिपार्टमेंट भी चिंता में, बाहर से आने वाले पुरुष घर की महिलाओं को भी कर रहे हैं संक्रमित
KANPUR: शहर में कोरोना पेशेंट्स का ग्राफ तो तेजी से बढ़ ही रहा है साथ ही कोरोना ने अब महिलाओं पर भी अटैक शुरू कर दिया है। संडे को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब से दोपहर आई रिपोर्ट में 20 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। सभी 20 मामले कर्नलगंज और मुन्नापुरवा क्षेत्र के हैं। इस रिपोर्ट की खास बात ये रही कि 20 नए कोरोना पेशेंट्स में 13 महिलाएं हैं। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं में वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसका साफ मतलब है कि वायरस अब घरों में घुस गया है।
कर्नल गंज से 9 पॉजिटिव
मुन्नापुरवा में कोरोना पॉजिटिव आई महिलाओं में कई एक ही फैमिली से हैं। इसी के साथ सिटी में अब कोरोना वायरस के 185 केस हो गए हैं। हालांकि इसमें से आधे से ज्यादा केसेस तो सिर्फ शहर के सबसे बड़े हॉटस्पॉट कुलीबाजार एरिया के ही हैं, लेकिन कुलीबाजार के बाद अगर किसी एरिया में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस मिले चुके हैं तो वह कर्नलगंज हैं। संडे को भी यहां 9 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। अब स्वास्थ्य विभाग और प्रशसन की यहां खास नजर है।
महिलाओं में बढ़ी रफ्तार
सिटी में कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत से ही महिलाएं इससे दूर थीं। जमातियों की वजह से जब दोबारा से नए केसेस मिलने लगे उसके बाद सबसे पहले कर्नलगंज में ही कोरोना वायरस से मरने वाले रेडीमेड कारोबारी के परिवार की महिलाओं को वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। हांलाकि इसके बाद भी महिलाओं में संक्रमण के फैलने की रफ्तार बेहद धीमी रही। सैटरडे तक एक दर्जन महिलाओं में ही कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, लेकिन संडे को आई रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के होश उड़ा दिए।
खतरनाक हो रही स्थिति
संडे दोपहर को 60 लोगों के सैंपल की कोरोना जांच रिपोर्ट आई जिसमें 20 लोग पॉजिटिव पाए गए। जिसमें भी 13 महिलाओं में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया। मुन्नापुरवा में तो एक ही परिवार की कई महिलाओं के वायरस का संक्रमण मिला है। जोकि बेहद चौंकाने वाला है। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला खुद भी मान रहे हैं कि पुरुष बाहर जा रहे हैं और लौट कर घर में महिलाओं को भी वायरस से संक्रमित कर रहे हैं। जोकि बेहद खतरनाक बात है।
--------------------
मुन्नापुरवा में कितने पॉजिटिव-
महिलाएं-
21 साल, 22 साल, 22 साल,70 साल, 19 साल, 60 साल,65 साल,
पुरुष- 19 साल,24 साल, 40 साल
-------
कर्नलगंज
महिलाएं-
13 साल, 21 साल, 28 साल, 30 साल,55 साल, 37 साल
पुरुष- 45 साल, 45 साल,25 साल
सदिक मियां का हाता
पुरुष- 25 साल
-----------------
संडे कोरोना अपडेट
कितने सैम्पल की रिपोर्ट आई-60
इनमें से पॉजिटिव केस मिले-20
नए मिले केस में महिलाएं- 13
होम क्वारन्टीन पर रखे गए- 977
इंस्टीटयूश्नल क्वारन्टीन - 416
अंडर ट्रीटमेंट - 173
टोटल कोरोना केस-185
---------------