- 3 दिन बाद ट्रायल शुरू होने की उम्मीद, मंडे को 12 लागों की हुई स्क्री¨नग

-कानपुर सहित इंडिया की 7 सिटी चुनी गई हैं ट्रायल के लिए

-----------

KANPUR: कानपुर में भी कोरोनावायरस की वैक्सीन का ट्रायल होगा। यह ट्रायल तीन दिन बाद शुरू होने के उम्मीद है। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। मंडे को ट्रायल के लिए 12 लोगों की स्क्री¨नग की गई। इन लोगों की शुगर, किडनी, लिवर, एचआइवी, एचसीबी, आरटीपीसीआर समेत अन्य जांचें की गई हैं। इन्हें इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च दिल्ली भेजा गया है। आईसीएमआर से ग्रीन मिलते ही वैक्सीन के ट्रायल शुरू हो जाएंगे।

इसी वीक शुरू होगा ट्रायल

दरअसल कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने के लिए इंडिया सहित कई देश काम कर रहे हैं। इंडिया में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे, आइसीएमआर और एम्स दिल्ली की ओर से वैक्सीन पर काम किया जा रहा है। उन्होंने देश भर में सात जगहों को टे¨स्टग के लिए चयनित किया, जिसमें एम्स दिल्ली, पटना, पीजीआइ रोहतक, निजामुद्दीन इंस्टीट्यूट ऑफ हैदराबाद, चेन्नई, हैदराबाद और कानपुर शामिल हैं। सिटी में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर जेएस कुशवाहा के देखरेख में ट्रायल किए जाएंगे।

10 डॉक्टर्स टीम में

प्रो। कुशवाहा ने बताया कि इस ट्रायल में पहले कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों को शामिल नहीं किया गया है। ट्रायल करने वाली टीम में कम से कम 10 डॉक्टर शामिल रहेंगे। .पहली वैक्सीन के 14 दिन बाद दूसरी वैक्सीन लगाई जाएगी। जीरो से 14 और 14 से 28 दिन तक की शरीर में एंटीबॉडीज को देखा जाएगा.एंटीबॉडीज के अधिक तेजी से बढ़ने का मतलब है कि यह सही तरह से काम कर रही है।