- फ्राईडे को 389 पेशेंट ने दी कोरोना को मात, 6 ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, पॉजिटिव पेशेंट्स का आंकड़ा 12 हजार के पार

--------

KANPUR: सिटी में फ्राइडे को कोविड पॉजिटिव पेशेंट्स का आंकड़ा 12 हजार के पार चला गया। वहीं इससे अब तक 70 परसेंट पेशेंट्स रिकवर भी हो गए हैं। सिटी में फ्राईडे शाम तक कोरोना के 216 नए मामले सामने आए। वहीं स्वास्थ्य विभाग की 24 घंटे की रिपोर्ट में यह संख्या 262 बताई गई। होम आइसोलेशन व अस्पतालों में इलाज के बाद 389 पेशेंट्स ने कोरोना को मात दी। जबकि 6 पेशेंट्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। इन पेशेंट्स ने एलएलआर हॉस्पिटल के कोविड आईसीयू, डिवाइन हॉस्पिटल और रामा मेडिकल कालेज में मौत हुई। सिटी में अब तक 355 पेशेंट्स की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है।

इन एरियाज के पेशेंट्स की हुई मौत

किदवई नगर- 64 साल पुरुष,70 साल महिला

गोविंद नगर- 84 साल महिला

नौबस्ता-49 साल महिला

कपिली -40 साल महिला

बरईगढ़-71 साल पुरुष

------------------

8,523 अब तक रिकवर हुए

सिटी में अब तक 8,523 कोरोना पेशेंट्स रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 4,523 तो होम आइसोलेशन में ही सही हुए। जबकि कोविड अस्पतालों में इलाज के दौरान 4 हजार पेशेंट्स ने कोरोना वायरस को मात दी। फ्राईडे को होम आइसोलेशन में 298 और अस्पतालों में 91 पेशेंट्स रिकवर हुए। सबसे ज्यादा 29 पेशेंट्स नारायणा मेडिकल कालेज में रिकवर हुए। 21 पेशेंट्स एलएलआर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। इसके अलावा रामा मेडिकल कॉलेज से 20, एसपीएम हॉस्पिटल, रिजेंसी, डिवाइन हॉस्पिटल व कांशीराम हॉस्पिटल से 4-4 पेशेंट्स को डिस्चार्ज किया गया। जबकि 2-2 पेशेंट्स को जीटीबी व ईएसआई हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करके घर ोजा गया।

बढ़ाए कार्ड टेस्टिंग

फ्राईडे को फिर रैपिड कार्ड से एक हजार से भी कम लोगों की टेस्टिंग हुई.तीन दिन से लगातार रैपिड कार्ड से कम टेस्टिंग पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सवाल उठाए हैं। और रैपिड कार्ड से टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए कहा है। फ्राईडे को कोरोना की जांच के लिए कुल 2131 सैंपल लिए गए। जिसमें से 983 सैंपल्स की कार्ड टेस्ट से जांच हुई। जबकि 856 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए ोजे गए। और 292 सैंपल ट्रूनॉट,सीबी नॉट मशीन से जांच के लिए भेजे गए।

इन मोहल्लों में कोरोना पाजिटिव

किदवई नगर, नई सड़क, बर्रा-1, जरौली, विष्णुपुरी, नवाबगंज, पशुपति नगर, मकड़ीखेड़ा, विकास नगर, ग्वालटोली, गोविन्द नगर, शारदा नगर, श्याम नगर, आजाद नगर, विनायकपुर, जूही लाल कालोनी, अनवरगंज, नया चौक, शास्त्री नगर, आर्य नगर, लाटूश रोड, फीलखाना, अशोक नगर, फजलगंज, नवीन नगर आदि

----------------