- कोविड पेशेंट्स में खून के थक्कों से हार्ट में आ रही स्वैलिंग
- कानपुर में 7 परसेंट तक कोविड पेश्ेांट्स में सामने आई प्रॉब्लम
KANPUR: सिटी में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद आईसीयू पहुंचे काफी पेशेंट्स में हार्ट की प्रॉब्लम भी सामने आई। डॉक्टर्स को इसका पता चला तब उन्होंने इस बाबत जानकारियां जुटाना शुरू किया तो पता चला कि कोरोना वायरस की वजह से लंग्स में पड़ने वाले खून के थक्के हार्ट में भी प्रॉब्लम पैदा कर रहे हैं। हार्ट में सूजन आ रही है। जिससे दिल की खून को पंप करने की क्षमता कम पड़ रही है।
हार्ट में सूजन की समस्या
सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.अभिनीत गुप्ता ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस से संक्रमित 7 से 10 परसेंट पेश्ेांट्स में हार्ट में सूजन की समस्या भी सामने आती है। खास कर उन पेशेंट्स में जिनमें डायबिटीज, ओबेसिटी की प्रॉब्लम ज्यादा है। उनका बेहद सतर्क रहना जरूरी है।