-कोरोना की रफ्तार तेज होने के बाद सबसे ज्यादा बुजुर्ग आ रहे हैं इसकी चपेट में, पहुंच रहे कोविड हॉस्पिटल
- वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार से बढ़ सकती है मुश्किल, मंडे देर रात 5 संक्रमित पेशेंट्स हैलट की कोविड विंग में भर्ती
KANPUR: सिटी में कोरोना वायरस एक बार फिर जोर मार रहा है। बीते एक हफ्ते में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है,लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इसकी चपेट में बुजुर्ग ज्यादा आए हैं। इनमें से काफी को भर्ती भी करना पड़ा है। कुछ दिन पहले तक जहां शहर के कोविड अस्पताल पेशेंट्स से खाली थे। वहीं अब इनमें लगातार कोरोना संक्रमित भर्ती हो रहे हैं। भर्ती होने वालों में ज्यादातर सीनियर सिटिजन हैं।
मंडे देर रात ही 5 कोरोना संक्रमित पेशेंट्स एलएलआर हॉस्पिटल की कोविड विंग में भर्ती हुए। डॉक्टर्स के मुताबिक जो पेशेंट्स भर्ती हो रहे हैं। उनमें ऑक्सीजन लेवल काफी कम है। ऐसे में उन्हें लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ रहा है। प्रतिदिन सिर्फ मेटर्निटी कोविड विंग में ही ऑक्सीजन की खपत 900 से एक हजार लीटर की हो गई है।
अचानक गिर रहा ऑक्सीजन लेवल
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड विंग में आने वाले क्रिटिकल कोविड पेशेंट्स में ऑक्सीजन लेवल काफी ज्यादा कम मिल रहा है। एडमिशन के वक्त डॉक्टर्स जब उनकी हिस्ट्री नोट करते हैं तो पता चलता है कि ऑक्सीजन लेवल में अचानक कमी आई। आवास विकास में रहने वाले बुजुर्ग जिनकी कोरोना से दो दिन पहले मौत हुई। वह जब हैलट के कोविड आईसीयू में भर्ती हुए तब उनका ऑक्सीजन लेवल 40 तक पहुंच गया था। वहीं एक और बुजुर्ग जोकि अभी वेंटीलेटर पर हैं उनका एसपीओटू का स्तर भी 70 से नीचे मिला था।
फैक्टफाइल-
18- कोविड पॉजिटिव पेशेंट्स थे टयूजडे सुबह तक
2- संक्रमितों की हुई मौत,दोनों थे बुजुर्ग
1- सीनियर सिटीजन का वेंटीलेटर पर चल रहा इलाज,5 ऑक्सीजन पर
एक लाख को भी नहीं लगी वैक्सीन
सिटी में कोरोना वायरस से बचाने वाली वैक्सीन बुजुर्गो और कोमार्बिड पेशेंट्स में 1 मार्च से लगाई जाने लगी थी। तब से अब तक हफ्ते में छह दिन में भी अब वैक्सीन लगाई जा रही है। इस दौरान अब तक 90 हजार लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सिटी में वैक्सीनेशन का एवरेज 53 फीसदी के करीब है.जबकि 13 लाख के करीब आबादी को वैक्सीन लगनी है।
अब तक कितनों को लगी वैक्सीन
17 हजार- हेल्थ वर्कर्स
19 हजार- फ्रंटलाइन वर्कर्स
53 परसेंट- कोमार्बिड और सीनियर सिटिजंस का वैक्सीनेशन कवरेज अब तक
90 हजार- से ज्यादा सीनियर सिटिजंस और कोमार्बिड पेशेंट्स को अब तक लग चुकी वैक्सीन
दो हफ्तों में दो गुनी तेजी से बढ़ा संक्रमण-
17 से 22 मार्च तक मिले संक्रमित- 118
10 से 16 मार्च तक ि1मले संक्रमित-54
ट्यूजडे सुबह तक 18 संक्रमित भर्ती थे। इनमें से एक वेंटीलेटर पर, 2 बाईपेप और 5 ऑक्सीजन पर हैं। जो भी बुजुर्ग संक्रमित आ रहे हैं उनकी हिस्ट्री लेने पर पता चला कि उनमें ऑक्सीजन लेवल तेजी से कम हुआ है।
- डॉ.आरबी कमल, प्रिंसिपल, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज