- शहर में 5 प्राइवेट लैब दे रहीं कोरोना जांच की सुविधा, तीन लैब घर से भी करेंगी सैंपल कलेक्शन
KANPUR: सिटी में अब कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा 5 प्राइवेट लैब और हॉस्पिटल में हो गई है। इन लैब में आरटीपीसीआर, ट्रूनॉट और सीबीनॉट इन तीन तकनीक से कोरोना संक्रमण का पता लगाने की सुविधा है। रीजेंसी अस्पताल, न्यू लीलामणी अस्पताल, पालीवाल डायग्नोस्टिक, ज्ञान पैथोलॉजी के साथ अब नारायणा मेडिकल कालेज ने भी कोरोना जांच शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इनमें से तीन जगहों पर अब घर से भी सैंपल कलेक्शन की सुविधा मिलेगी।
समय पर मिलेगी रिपोर्ट
निर्धारित दरों पर जांच के साथ इन लैब संचालकों को समय पर रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया है। कमिश्नर डॉ। राजशेखर की ओर से जानकारी दी गई कि 5 से तीन लैब की ओर से घर से सैंपल कलेक्शन के लिए अलग अलग फोन नंबर्स जारी किए गए हैं.पहले भी दो प्राइवेट लैब घर से सैंपल कलेक्शन की सुविधा दे रही थीं, लेकिन सैंपल कलेक्शन करने वाले कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की वजह से कुछ दिन घर से सैंपल कलेक्शन बंद रहा था, लेकिन अब यह दोबारा शुरू हो गया है।
घर से सैंपल कलेक्शन के लिए करें संपर्क-
ज्ञान पैथोलॉजी- 8808051576
पालीवाल डायग्नोस्टिक- 9919406571,7705016640
नारायणा डायग्नोस्टिक-8090456665,8707890384
दो के नम्बर और देंगे