- हैलट में 4 कोविड पेशेंट्स की मौत के बाद कमिश्नर डॉ। राज शेखर ने किया इंस्पेक्शन

KANPUR: एलएलआर हॉस्पिटल में थर्सडे को चार कोरोना पेशेंट्स की मौत हो गई थी। फ्राइडे को कमिश्नर डॉ। राज शेखर हॉस्पिटल का इंस्पेक्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में आने वाले हर पेशेंट की जल्द से जल्द एंटीजेन रैपिड कार्ड से जांच हो यह सुनिश्चित कराने के लिए कहा। साथ ही सीएमओ को भी एलएलआर हॉस्पिटल को पर्याप्त एंटीजेन रैपिड कार्ड मुहैया कराने के निर्देश दिए।

पेशेंट्स से लिया फीडबैक

कमिश्नर ने इमरजेंसी और वार्डो में जाकर मरीजों से भी बातचीत की। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने चारों संक्रमितों की मौत को लेकर भी पड़ताल की और उनकी केस हिस्ट्री को देखा। उन्होंने प्रिंसिपल डॉ.आर बी कमल से कहा कि कोरोना से होने वाली हर मौत पर कम्यूनिटी मेडिसिन के एचओडी के जरिए एनालिसिस कराए और उसकी रिपोर्ट को सीएमओ व डीएम को भी भेजे। इंस्पेक्शन के दौरान प्रिंसिपल डॉ। आरबी कमल, वाइस प्रिंसिपल डॉ। रिचा गिरि, एसआईसी डॉ। ज्योति सक्सेना, सीएमएस डा। शुभ्रांशु शुक्ला, नान कोविड प्रभारी डॉ। मनीष सिंह, एसीएमओ एपी मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।