- जिस रफ्तार से शुरू हुआ उसी रफ्तार से शहर में खात्मे की तरफ कोरोना वायरस का संक्रमण

- कई कोविड अस्पताल अब हो चुके खाली, 96 परसेंट से ऊपर है संक्रमितों का रिकवरी रेट

<- जिस रफ्तार से शुरू हुआ उसी रफ्तार से शहर में खात्मे की तरफ कोरोना वायरस का संक्रमण

- कई कोविड अस्पताल अब हो चुके खाली, 9म् परसेंट से ऊपर है संक्रमितों का रिकवरी रेट

KANPUR: kanpur@inext.co.in

KANPUR: कोरोना वायरस का प्रकोप बीते साल मार्च महीने के आखिरी दिनों में शुरू हुआ था। लॉकडाउन के दौरान वायरस का प्रकोप कुछ इलाकों तक सीमित रहा। इस दौरान पौने चार सौ के करीब संक्रमित मिले, लेकिन लॉकडाउन हटने के बाद कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ा। जैसे जैसे आवाजाही बढ़ी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता चला गया। इस बीच सैकड़ों लोगों की मौतें हुई और हजारों की संख्या में लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ।

वैक्सीन का प्रहार

सिटी का ऐसा कोई हिस्सा नहीं बचा था जहां कोरोना वायरस न पहुंचा हो। वहीं दिसंबर से कोरोना वायरस के प्रकोप का कम होना शुरू हो गया और नए साल की शुरुआत में वायरस काबू में आता दिख रहा है। अब जब संक्रमण की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है। सरकार ने भी वायरस पर वैक्सीन रूपी अंतिम प्रहार भी कर दिया है। वैक्सीनेशन का पहला दौर क्म् जनवरी से शुरू हो गया है। जिसमें फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को वैक्शीन दी जा रही है। इस दौर में करीब क्8 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी।

कैसे बढ़ा कोरोना- कुल केस और मौतें दोनों अलग अलग ग्राफ में लगाएं-

केसेस की संख्या और मौतें-

फ्क् मार्च- क्- 0

फ्क् मई- फ्म्7-क्क्

फ्0 जून-क्क्70-भ्क्

फ्क् जुलाई- भ्क्म्म्-ख्00

फ्क् अगस्त-क्ब्9फ्8-ब्फ्7

फ्0 सितंबर-ख्भ्07क्-म्म्फ्

फ्क् अक्टूबर-ख्79क्ब्-7फ्फ्

फ्0 नवंबर-फ्0म्ब्9-779

फ्क् दिसंबर-फ्ख्ख्97-8ख्ख्

क्7 जनवरी ख्0ख्क्-

जनवरी में रिकवरी रेट- 9म् परसेंट

मार्टेलिटी रेट- ख्.भ्फ् परसेंट

रेट ऑफ पॉजिटिविटी- 0.ख्भ् परसेंट

यू कम हुआ कोरोना का कहर

डेट- कोरोना पॉजिटिव मिले

क्7 जनवरी-- 0म्

क्म् जनवरी-- 08

8 अक्टूबर-- क्क्7

ख्ब् सितंबर- ख्7ब्

क्9 सितंबर- फ्ब्फ्

क्8 सितंबर- ब्ख्0

क्क् सितंबर-- ब्70

क्0 सितंबर- भ्0फ्