- मेडिकल कॉलेज लैब की सुबह की रिपोर्ट में 8 और पॉजिटिव, पतारा ब्लॉक में बने 2 नए हॉटस्पॉट
- गोवा और दिल्ली से लौटे माइग्रेंट निकले पॉजिटिव, आउटर एरियाज में हॉटस्पॉट की संख्या हुई 9
KANPUR : शहर की घन आबादी में कोहराम मचाने के बाद अब कोरोना वायरस का प्रकोप सिटी के आउटर एरियाज में भी बढ़ता जा रहा है। आउटर एरियाज में कोरोना का प्रकोप बढ़ने की वजह महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों से लौटे कामगार हैं। ट्यूजडे को भी मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब से जो रिपोर्ट आई उसमें दो माइग्रेंट वर्कर्स समेत 8 को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। दोनों कामगार पतारा ब्लॉक के हिरनी व तरगांव के मूल निवासी हैं जोकि गोवा और दिल्ली से बीते दिनों लौटे हैं। इसी के साथ अब यह दोनों गांव भी हॉटस्पॉट बन गए हैं। कानपुर में आउटर एरियाज में अब तक 9 हॉटस्पॉट बन चुके हैं।
कई फैमिलीज कोरोना की चपेट में
मेडिकल कॉलेज लैब की सुबह की रिपोर्ट में जो 8 कोरोना पेशेंट्स मिले हैं। उसमें दो बिल्हौर वैष्णव नगर निवासी मां-बेटे हैं। इसके अलावा डफरिन में मरने के बाद 80 साल के बुजुर्ग और उसके 7 साल के पोते को वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक लक्ष्मी पुरवा का 48 साल का शख्स है। सुजातगंज का 42 साल का एक शख्स पॉजिटिव निकला है। इसके अलावा पतारा ब्लॉक के दो प्रवासी कोरोना पॉजिटिव हैं। इन्हें ट्रीटमेंट के लिए रामा मेडिकल कालेज और हैलट के कोविड हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है। साथ ही पॉजिटिव पेशेंट्स के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटीन कराया जा रहा है। क्वारंटीन के लिए इन्हें रामा मेडिकल कालेज, फजलगंज में रेलवे के ट्रेनिंग सेंटर और पनकी शताब्दी नगर अपार्टमेंट्स में रखा गया है।
---------------
ये हैं नए पॉजिटिव केस
-बिल्हौर वैष्णव नगर निवासी मां-बेटे
-डफरिन में बुजुर्ग और उनका पोता
- लक्ष्मी पुरवा का 48 साल का शख्स
- सुजातगंज का 42 साल का एक शख्स
-पतारा ब्लॉक के दो प्रवासी कामगार
आउटर एरियाज में हॉटस्पॉट
परौली नवादा साढ़, जरैलापुरवा ककवन, फतेहपुर ककवन, आशिकबाग बिल्हौर, ईश्वरीगंज बिठूर, टिकरा बिठूर, वैष्णव नगर बिल्हौर