-सितंबर में अब तक सैटरडे को मिले कोरोना के सबसे कम केस

-6067 लोगों की कोरोना जांच की गई, 274 संक्रमित हुए रिकवर

>kanpur@inext.co.in

KANPUR: सैटरडे को कोरोना से राहत भरी खबर मिली। सिटी पूरे सितंबर महीने में पहली बार किसी एक दिन में सबसे कम कोरोना के नए केसेस सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 202 कोरोना के नए केसेस मिले। जबकि शाम तक नए संक्रमितों की संख्या 155 थी। इलाज के बाद होम आइसोलेशन व कोविड अस्पतालों में कुल 274 संक्रमित रिकवर भी हो गए। जबकि एलएलआर हॉस्पिटल, रामा और एयरफोर्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 5 संक्रमितों की मौत हो गई। सिटी में कोरोना से मरने वाले संक्रमितों की संख्या 638 तक पहुंच गई है। सिर्फ सितंबर में ही 201 संक्रमितों की मौत हुई है। सीएमओ की रिपोर्ट में मृतकों के आंकड़े में बीते दिनों मरने वाले तीन संक्रमितों की संख्या को भी जोड़ा गया है।

इन क्षेत्रों में मिले नए संक्रमित

सचेंडी, पनकी, बिधनू, अनवरगंज, दर्शनपुरवा, दयालपुर, बिल्हौर, लालबंगला, जाजमऊ, बर्रा, कल्याणपुर,काकादेव, अर्मापुर, शांति नगर, संजय नगर, परेड, गांधीग्राम, गोविंद नगर, स्वरूप नगर, हेमंत नगर, नौबस्ता, जवाहर नगर, दादानगर, मकड़ीखेड़ा, लाजपत नगर, विष्णुपुरी, जाजमऊ,नवाबगंज, गोपाल नगर, यशोदा नगर, आईआईटी, श्याम नगर, जरौली, हालसी रोड, आवास विकास, शिवकटरा, काहू कोठी, जूही, विद्यार्थी नगर, नेहरू नगर, अशोक नगर, गंगागंज, रतनपुर, दामोदर नगर,घाटमपुर, हरवंश मोहाल, फीलखाना, कर्नलगंज, रायपुरवा, आर्यनगर, फजलगंज।

इन एरियाज के संक्रमितों की हुई मौत

नौबस्ता-77 साल पुरुष,कल्याणपुर-73 साल पुरुष, किदवई नगर-59 साल महिला, चरन नगर-77 साल पुरुष, बिरहाना रोड-88 साल पुरुष ।

होम आइसोलेशन में 242 रिकवर

सिटी में होम आइसोलेशन में रह कर इलाज कराने वाले 242 पेशेंट्स सैटरडे को रिकवर हुए। इसी के साथ सिटी में होम आइसोलेशन में अब तक 13354 संक्रमित सही हो चुके हैं। वहीं कोविड हॉस्पिटल से 32 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया। सबसे ज्यादा 13 संक्रमित रिजेंसी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए। रामा मेडिकल कॉलेज से 8, नारायणा मेडिकल कालेज से 4 और एसपीएम हॉस्पिटल से भी 5 संक्रमित रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए।

रैपिड कार्ड टेस्ट में 96 पॉजिटिव

सिटी में सैटरडे को 6067 लोगों की कोरोना जांच की गई। 3844 लोगों के रैपिड कार्ड से टेस्ट किए गए। जिसमें से 96 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि आरटीपीसीआर जांच के लिए 1613 सैंपल लैब भेजे गए। ट्रू नॉट मशीन से 610 सैंपलों की जांच की गई।