-सैंपलिंग की रफ्तार तेज, ट्यूजडे को 4720 लोगों की हुई कोरोना जांच, 6 संक्रमितों की मौत
-कोरोना पेशेंट का आंकड़ा पहुंचा 15 हजार के पार, एक्टिव पेशेंट की संख्या भी 3353
-
KANPUR : सिटी में सैंपलिंग बढ़ने के साथ ही कोरोना के नए मामलों की संख्या भी बढ़ गई है। ट्यूजडे को 4720 लोगों की कोरोना जांच हुई। वहीं शाम तक 297 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि हेल्थ डिपार्टमेंट की 24 घंटे की रिपोर्ट में नए संक्रमितों की संख्या 354 बताई गई है। ट्यूजडे को सिटी में कोरेाना संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार के पार चला गया। जिसमें से 11,536 पेशेंट्स रिकवर भी हो चुके हैं।
देर से डाटा अपलोड
ट्यूजडे को 6 संक्रमितों के मौत भी हुई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि 6 में से 2 संक्रमितों की मौत पहले ही हो चुकी थी। उनकी मौत से जुड़ा डाटा ट्यूजडे को अपलोड किया गया। इनकी 1-1 पेशेंट की मौत डिवाइन हॉस्पिटल, एलएलआर हॉस्पिटल, रामा मेडिकल कालेज, केजीएमयू में हुई। जबकि दो ने नारायणा मेडिकल कॉलेज में दमतोड़ दिया।
इन इलाकों में मिले संक्रमित
कल्याणपुर, किदवई नगर, गोविंदनगर, नौबस्ता, बर्रा, बाबूपुरवा,चकेरी, स्वरूप नगर, ग्वालटोली, सिविल लाइन, दबौली, परमट, श्याम नगर, सुंदर नगर, जूही, प्रेम नगर, गांधीनगर, कृष्णा नगर, हर्षनगर, बर्रा-2, रावतपुर गांव, निराला नगर, केशव नगर, मूलगंज, गोलाघाट, आईआईटी , जेके कॉलोनी, आफिसर्स कॉलोनी, बिठूर, खलासीलाइन, बिठूर, बगिया, मंगला विहार, कोयला नगर, गीता नगर, काकादेव, सरोजनी नगर, गांधीग्राम, शास्त्रीनगर, काजीखेड़ा, फजलगंज, कोपरगंज, अवधपुरी, मकड़ीखेड़ा, अर्मापुर।
इन इलाकों से संक्रमितों की मौत
चकेरी-65 साल महिला, मनीराम बगिया-81 साल पुरुष, कर्नलगंज-58 साल पुरुष, नानकारी-62 साल पुरुष, बाबा नगर- 49 साल महिला।
---------
एंटीजेन टेस्ट में 248 पॉजिटिव
सिटी में टयूजडे को 4720 लोगों की कोरेाना जांच हुई। सबसे ज्यादा 3349 कार्ड टेस्ट हुए। जिसमें 248 लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए 1303 सैंपल भेजे गए। ट्रूनॉट व सीबी नॉट मशीन से 68 सैंपलों की जांच की गई।
-----------------
नारायणा में रिकवर हुए 21 पेशेंट्स
सिटी के अलग अलग कोविड हॉस्पिटल्स में भर्ती 58 कोरोना पेशेंट्स ट्यूजडे को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेज दिए गए। जबकि 180 पेशेंट्स होम आइसोलेशन में रिकवर हो गए। सबसे ज्यादा 21 पेशेंट्स नारायणा मेडिकल कॉलेज में सही हुए। रामा मेडिकल कॉलेज में 13, एलएलआर हॉस्पिटल व एसपीएम हॉस्पिटल में 2-2 पेशेंट रिकवर हुए। जीटीबी में 6 और रीजेंसी हॉस्पिटल में 5 पेशेंट रिकवर हुए। वहीं ईएसआई हॉस्पिटल जाजमऊ में 9 पेशेंट्स की छुट्टी की गई।