- हेल्थ डिपार्टमेंट ने 6 प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल्स को किया डिनोटिफाई, नॉन कोविड पेशेंट्स का भी होगा इलाज
-कोविड अस्पतालों में अब बचे हैं सिर्फ 3 कोरोना संक्रमित, ट्यूजडे को सिर्फ 6 नए पेशेंट मिले, 20 हुए रिकवर
KANPUR:
कोरोना संक्रमण के केसेस में लगातार कमी के बाद सरकारी के साथ ही प्राइवेट कोविड अस्पतालों में भी सामान्य मरीजों के इलाज की व्यवस्था हो गई है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने प्राइवेट सेक्टर के 6 कोविड हॉस्पिटलों को डिनोटिफाई कर दिया है। जिसके बाद इन प्राइवेट हॉस्पिटलों में अब सामान्य मरीजों का भी इलाज किया जा सकेगा। हालाकि एक प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल में अभी भी कोविड ट्रीटमेंट चल रहा है। एलएलआर हॉस्पिटल में भी कोविड ट्रीटमेंट पहले की तरह चलता रहेगा। सीएमओ डॉ। अनिल मिश्र ने इस बाबत जानकारी दी कि और कहा कि कोविड केसेस में कमी को देखते हुए अब तक कुल 8 कोविड अस्पतालों को डिनोटिफाई किया जा चुका है। इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों हॉस्पिटल शामिल हैं। इन्हें इस शर्त के साथ डिनोटिफाई किया है कि जरूरत पड़ने पर 5 दिनों के नोटिस पर दोबारा कोविड ट्रीटमेंट शुरू किया जा सकेगा।
इन कोविड अस्पतालों में अब नॉन कोविड ट्रीटमेंट
- रामा मेडिकल कॉलेज
-नारायणा मेडिकल कॉलेज
-रीजेंसी हॉस्पिटल, गोविंद नगर
-आस्था हॉस्पिटल,कल्याणपुर
-एसआईएस हॉस्पिटल,कल्याणपुर
-जीटीबी हॉस्पिटल, नारायण्ापुरवा
कोविड अस्पतालों में बचे 3 संक्रमित
सिटी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम सी गई है। यही वजह है कि टयूजडे को सिटी में कोरोना वायरस के सिर्फ तीन संक्रमितों का ही कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा था। दो का एलएलआर हॉस्पिटल में और एक का एसपीएम हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा था। टयूजडे को सिटी में 6 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि होम आइसोलेशन और कोविड अस्पतालों में 20 पेशेंट्स ठीक हो गए। सिटी में टयूजडे को 146 एक्टिव केस थे।
रिकवरी रेट 97.01 परसेंट
टयूजडे को सिटी में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 97.01 परसेंट हो गया। जोकि देश के कोविड रिकवरी रेट के बराबर है। सिटी में अब तक कुल 31900 पेशेंट्स इस बीमारी को मात दे चुके हैं। टयूजडे को भी 10 पेशेंट्स होम आइसोलेशन और 10 पेशेंट कोविड हॉस्पिटलों में ठीक हो गए। इस दिन कुल 2610 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई।