कानपुर (ब्यूरो) आईआईटी कानपुर कैंपस में कोरोना संक्रमितों का सैटरडे को बड़ा धमाका हुआ। यहां 26 नए कोरोना संक्रमित मिले.बताया जा रहा है कि अभी 79 संक्रमित आइसोलेशन में हैं। कोरोना वायरस के इस बड़े हॉटस्पॉट को लेकर एक राहत की बात भी है कि अभी तक सिर्फ एक पेशेंट को ही एंटी वायरल दवा दी गई है। उसका भी ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 96-97 है। किसी तरह की दिक्कत नहीं है। आईट्रिपलसी में कोविड कंट्रोल रूम के नोडल डॉ.राजेश्वर के मुताबिक आइआइटी में कोरोना के सक्रिय केस 79 हो गए है, जिसमें 67 छात्र-छात्राएं और 12 कर्मचारी हैं। उसमें से किसी में कोई गंभीर लक्षण नहीं मिले हैं।
पॉजिटिविटी रेट 3 परसेंट के ऊपर
सैटरडे को सिटी में कोरोना संक्रमण की पहचान के लिए कुल 5018 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 3401 सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच की गई। वहीं एंटीजेन किट से 1804 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें 12 नए संक्रमित मिले। ट्रू नॉट से 13 सैंपलों की जांच की गई। सैटरडे को ओवरआल रेट ऑफ पॉजिटिविटी 3.24 परसेंट हो गई।
इन क्षेत्रों में मिले नए संक्रमित
आईआईटी, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, उर्सला अस्पताल, स्वरूप नगर, सिविल लाइंस, तिलक नगर, किदवई नगर, कल्याणपुर, अशोक नगर, बर्रा, पनकी, यशोदा नगर, पांडु नगर, नवाबगंज,लाजपत नगर, रावतपुर, इंदिरा नगर, बेनाझाबर, घंटाघर, मैत्रीनगर, ईदगाह, पीरोड,जवाहर नगर, गुजैनी, चकेरी, सूटरगंज, चमनगंज, मोतीमोहाल, विष्णुपुरी, बजरिया, रेलबाजार, नारियल बाजार, मसवानपुर, काकादेव, रायपुरवा,केशवपुरम, नई सड़क, फूलबाग, प्रेम नगर,विजय नगर, सूटरगंज, चमनगंज, चकेरी,दामोदर नगर,भूसाटोली।