- रूसी महिला से रेप के आरोपी कर्नल को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
- 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल, बोला निर्दोष हूं मैं
>kanpur@inext.co.in
KANPUR : दोस्त की रशियन मूल की पत्नी से रेप के आरोपी कर्नल को कैंट थाना पुलिस ने वेडनसडे दोपहर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की ज्यूडीशियल रिमांड पर चौबेपुर स्थित अस्थाई जेल भेज दिया गया। जेल जाने से पहले आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि वह अपनी सफाई कोर्ट में पेश करेगा।
पुलिस पर झाड़ता रहा रौब
सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो (सीओडी) में तैनात कर्नल नीरज गहलोत को ट्यूजडे शाम पुलिस ने अरेस्ट किया था। पकडे़ जाने पर कनर्ल ने पुलिसकर्मियों पर रौब जमाने की कोशिश की। कैंट थाने के इंस्पेक्टर आदेश चंद्र ने बताया कि पीडि़ता के मजिस्ट्रेटी बयानों के आधार पर आरोपी को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इससे पहले उसका कोरोना टेस्ट भी कराया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट निगेटिव आई है। आरोपी के खिलाफ अन्य इविडेंस कलेक्ट करने में पुलिस की टीम जुटी हुई है।
10 दिसंबर की वारदात
10 दिसंबर को लखनऊ निवासी कर्नल नीरज गहलोत ने अपने पुराने दोस्त को परिवार समेत डिनर के लिए कानपुर कैंट स्थित अपने सरकारी आवास पर बुलाया था। जहां उनके दोस्त, अपनी पत्नी व बेटे के साथ पहुंचे थे। आरोप है कि खाने से पहले कर्नल ने दोस्त को शराब पिलाई और उनकी पत्नी को कोल्ड ¨ड्रक दी थी। जिसे पीने के बाद दोस्त बेहोश हो गए। इसके बाद आरोपी ने महिला को बेडरूम में ले जाकर रेप किया। विरोध पर मारपीट भी की। मेडिकल में चोटों की पुष्टि हुई और रेप की आशंका पर स्लाइड बनाई गई थी। पीडि़त के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज हो चुके हैं।
बॉक्स
बच्चे के नहीं हुए बयान
वारदात के दौरान दंपती का नौ साल का बेटा भी कर्नल के आवास पर था। दंपती के मुताबिक बेटे ने मोबाइल से घटना के दौरान और इससे पहले की तमाम फोटो भी खींची थीं। इसमें से करीब एक दर्जन फोटो पुलिस को मिल गई हैं। बाकी फोटो मांगी जा रही हैं। सीओ ने बताया कि बच्चे को बुलाकर जल्द ही बयान भी दर्ज किए जाएंगे। वहीं कर्नल की गिरफ्तारी की सूचना पाकर वेडनसडे को उसके भाई व बहन भी कानपुर आए और आरोपी से बात की। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी कर्नल के बेकसूर होने की बात कहते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।