- कोरोना महामारी के चलते रेलवे स्टेशनों पर पके हुए खाने की बिक्री पर लगी रोक हटी, लाखों पैसेंजर्स को मिली राहत

-स्टेशन के फूड प्लाजा में मिलेगा ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर, अभी सिर्फ फूड पैक करके मिलेगा, वहां बैठकर नहीं खा सकेंगे

KANPUR: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पैसेंजर्स फिर से ब्रेक फॉस्ट, लंच और डिनर का स्वाद ले सकेंगे। आईआरसीटीसी ने छह महीने बाद थर्सडे को स्टेशनों पर कुक्ड फूड की बिक्त्री को बहाल कर दिया है। स्टेशन के फूड स्टॉल व फूड प्लाजा में पहले की तरह आपको लंच, डिनर व ब्रेक फास्ट आसानी से उपलब्ध होगा। हालांकि आईआरसीटीसी ने फूड प्लाजा में पैसेंजर्स को बैठा कर खाना सर्व करने की अनुमति अभी नहीं दी है। पैसेंजर्स को फूड पैक करके दिया जाएगा। आईआरसीटीसी सीआरएम अनिल गुप्ता ने बताया कि कोविड 19 महामारी के चलते ट्रेनों और स्टेशनों में पके हुए खाने की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी।

ट्रेनों में अभी करना पड़ेगा इंतजार

रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक ट्रेन में जर्नी के दौरान पेंट्रीकार से सर्व होने वाले लंच, डिनर व ब्रेक फास्ट की सेवा के लिए पैसेंजर्स को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। कोरोना काल में अभी ट्रेनों में सिर्फ पानी की बोतल व पैक्ड प्रोडक्ट की बिक्त्री की जा रही है। आईआरसीटीसी के ऑफिसर्स के मुताबिक, कोरोना से बिगड़े हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। उम्मीद है कि अगले महीने से ट्रेन में भी कुक्ड फूड की बिक्त्री शुरू हो जाएगी जिससे पैसेंजर को जर्नी के दौरान खाने पीने की समस्या न हो।

हर तरह की वैराइटी

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के वीआईपी प्लेटफार्म एक नंबर पर एक फूड प्लाजा है। जहां पैसेंजर्स को खाने में हर तरह की वैराइटी उपलब्ध हो जाती है। इसके अलावा 15 से अधिक फूड स्टाल भी कानपुर सेंट्रल पर हैं। यहां खाने की बिक्री शुरू कर दी गई है जो पैसेंजर्स ट्रेन में या अपने कंफर्ट के मुताबिक कहीं भी बैठकर खा सकते हैं। अभी पैसेंजर्स को फूड प्लाजा के अंदर बैठकर खाने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

---------------

7 महीने बाद फिर से बहाल हुई कुक्ड फूड की सर्विस

70 जोड़ी ट्रेनें वर्तमान में वाया कानपुर सेंट्रल चल रहीं

20 से 30 हजार पैसेंजर्स का डेली सेंट्रल पर आवागमन

1 अक्टूबर से रेलवे बोर्ड ने बहाल की है फूड सर्विर्स

1 फूड प्लाजा कानपुर सेंट्रल में, प्लेटफार्म नंबर एक पर

15 से अधिक फूड स्टॉल भी विभिन्न प्लेटफार्म पर

कोट

कोरोना काल में स्थिति थोड़ी बेहतर होने व पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए स्टेशनों पर ब्रेक फास्ट, लंच व डिनर की बिक्त्री को बहाल कर दिया गया है। अब पैसेंजर्स स्टेशन पर पहले की तरह खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

अनिल गुप्ता, सीआरएम, आईआरसीटीसी