कानपुर (ब्यूरो)। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में साल 2022-23 में पास होने वाले स्टूडेंट्स के लिए अक्टूबर के सेकेंड वीक में कॉन्वोकेशन किया जाएगा। कॉन्वोकेशन की अध्यक्षता, गवर्नर आनंदीबेन पटेल करेंगी। एचबीटीयू की ओर से राज्यपाल सचिवालय को लेटर भेजा गया है। बीते दिनों हुई एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में वीसी प्रो। समशेर ने काउंसिल मेंबर्स के सामने इस बात की घोषणा की। इसके साथ ही चीफ गेस्ट के नॉमिनेशन के लिए कमेटी गठित करने का काम शुरु हो गया है। इसके अलावा कॉन्वोकेशन की तैयारियों के लिए अलग अलग कमेटी बनाने का काम भी शुरु हो गया है।

सजेंगे दोनों कैंपस, वेस्ट में होगा प्रोग्राम
कॉन्वोकेशन के दिन एचबीटीयू के ईस्ट (मेन) और वेस्ट कैंपस दोनों को सजाया जाएगा। संभावना है कि वेस्ट कैंपस में बने शताब्दी भवन में कॉन्वोकेशन का मेन प्रोग्राम (मेडल वितरण आदि) किया जाएंगा। इसके अलावा मेन कैंपस मेें दीक्षांत से जुड़े साइड इवेंट होंगे। कॉन्वोकेशन में कुछ एलुमिनाई को भी बुलाए जाने की संभावना है।


कुछ इस कलर की ड्रेस में होंगे स्टूडेंट
कॉन्वोकेशन के दिन अलग अलग कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए अलग अलग कलर की ड्रेस को तय कर दिया गया है। बीटेक और बीबीए के स्टूडेंट ऑरेंज कलर की ड्रेस में रहेंगे। एमटेक, एमबीए और एमएससी के स्टूडेंट्स के लिए येलो कलर की ड्रेस को रखा गया है। इसके अलावा एमसीए के स्टूडेंट रेड और पीएचडी के स्टूडेंट ग्रीन कलर की ड्रेस में होंगे। संभावना है कि ड्रेस कोड भी लागू किया जा सकता है।

बटेंगे मेडल और डिग्रियां
कॉन्वोकेशन में ओवरआल कोर्सेज में सबसे हाई परसेंटेड माक्र्स पाने वाले एक स्टूडेंट को चांसलर गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसके अलावा हर कोर्स में गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल बंटेगे। इनके अलावा कई स्पांसर्ड मेडल्स भी बंट सकते हैैं। वहीं सेशन 2023-24 में पास होने वाले स्टूडेंट्स को डिग्रियां बांटी जाएंगी।

कई दिन पहले स्टार्ट हो सकते हैैं प्रोग्राम
कॉन्वोकेशन में स्पोट्र्स, कल्चरल और लिटरेरी समेत कई प्रोग्राम्स को कॉन्वोकेशन की डेट से कई दिन पहले स्टार्ट किया जा सकता है। प्रोग्राम को दीक्षा उत्सव की तर्ज पर मनाए जाने की संभावना है। हालांकि इस तरह का इवेंट गवर्नर हाउस की परमिशन के बाद होगा।

अक्टूबर के सेकेंड वीक में कॉन्वोकेशन होगा। स्टूडेंट के ड्रेस का कलर डिसाइड हो गया है। चीफ गेस्ट के नाम पर मंथन चल रहा है। जल्द ही तय हो जाएगा।
प्रो समशेर, वीसी, एचबीटीयू