- सीएसजेएमयू के 34वें कनवोकेशन में गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने बेटियों की एजूकेशन के साथ अच्छी सेहत पर दिया जोर
-1368 स्टूडेंट्स को दी गई डिग्री, कुल 84 मेडल भी दिए गए, डीएवी के आदेश कुमार को मिला चांसलर गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज
KANPUR: यूथ इस देश की रीढ़ है। दुनिया में सबसे ज्यादा युवा इंडिया में हैं। एजूकेशन के साथ-साथ यूथ का फिजिकली फिट रहना बहुत जरूरी है। खास तौर पर गर्ल्स को सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि उनके पास घर, परिवार से लेकर देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी भी है। अगर यूथ फिट है तो देश भी रहेगा हिट। यह बात प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने सीएसजेएमयू के 34वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के दौरान कही। गवर्नर ने कहा कि सिर्फ एजूकेशन हासिल करने से कुछ नहीं होगा जबकि इसे हम अपने व्यवहार में शामिल नहीं करेंगे। आनंदी बेन ने कहा कि इसी कैम्पस में फूड टेक्नोलॉजी व न्यूट्रीशियन की पढ़ाई होती है लेकिन सीएसजेएमयू की 51 परसेंट गर्ल्स का हीमोग्लोबिन 12 परसेंट से कम है। ऐसी एजूकेशन का क्या फायदा।
पीएम मोदी भी हैं फिक्रमंद
गवर्नर ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी देशवासियों की सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं। यही वजह है कि हर गरीब तक बेहतर इलाज पहुंचाने के लिए उन्होंने आयुष्मान योजना शुरू की। उन्होंने कहा कि चिल्ड्रेन यूनिवर्सिटी आज की जरूरत है। जिससे गर्भवती महिलाएं जान सकें कि उन्हें किस तरह से रहना है, क्या खाना है। कैसा संगीत सुनना है और कैसी मूवी देखनी है। जिसका असर गर्भ में पल रहे शिशु पर पाजिटिव पड़े। वीर अभिमन्यू ने चक्रव्यूह के छह द्वार तोड़ने की विद्या गर्भ में ही अपनी मंा से सीख ली थी।
15 को पीएचडी की डिग्री
कनवोकेशन का इनॉग्रेशन गवर्नर आनंदीबेन पटेल, चीफ गेस्ट पद्मभूषण प्रो। एनके गांगुली, पद्मश्री प्रो। एचआर नागेन्द्र, यूपी की हायर एजूकेशन मिनिस्टर नीलिमा कटियार, वीसी प्रो। नीलिमा गुप्ता ने किया। इसके बाद मेधावियों को डिग्री और मेडल दिए गए। 1368 स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई। इनमें 690 ब्वॉयज और 678 गर्ल्स शामिल हैं। वहीं 15 मेरीटोरियस को पीएचडी की डिग्री दी गई। कुल 84 मेडल भी दिए गए।
-------------
चांसलर गोल्ड एंड सिल्वर
डीएवी कॉलेज के आदेश कुमार को चांसलर गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज के साथ वीसी गोल्ड मेडल दिया गया। कृति गुप्ता को चांसलर सिल्वर मेडल मिला।
चांसलर ब्रांज मेंडल
शैलजा तिवारी, आरती सिंह, वर्तिका यादव, शिवानी सिंह, आस्था पटेल, अंशिता सिंह, कोशिकी दुबे, नूर आलम, मो गयास अंसारी, रुचिता शुक्ला, अंजली गुप्ता, शकीना शमीम, शुभम सिंह, अरुषि गुप्ता, प्रतिभा प्रजापति, निधि मिश्रा, नरेन्द्र सिंह महारा, अखण्ड प्रताप सिंह, अपर्णा त्रिपठी, नेहा मिश्रा, प्रियंका गुप्ता को दिए गए।
--------------
45 मेधावियों को स्पांसर मेडल
प्रोग्राम का संचालन डॉ। अंशू यादव ने किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ। वीके सिंह, वीसी प्रो। अशोक कुमार, मेयर प्रमिला पांडेय, कूटा प्रेसीडेंट डॉ। बीडी पांडेय, प्रो। संजय स्वर्णकार, डॉ। प्रवीण कटियार, प्रो। ब्रजेश स्वरूप कटियार, डॉ.संदीप सिंह, डॉ। विवेक सिंह सचान, डॉ। संदेश गुप्ता, विनय त्रिवेदी, डॉ। ब्रजेश भदौैरिया मौजूद रहे। हेल्थ साइंसेस की साक्षी श्रीवास्तव को नंदरानी गोल्ड मेडल समेत 45 मेधावियों को स्पांशर मेडल दिए गए।
---