कानपुर (ब्यूरो) एयरपोर्ट के लिए मवइया में बन रही नई टर्मिनल बिङ्क्षल्डग का काम तेजी से चल रहा है। इस बिङ्क्षल्डग को फिनिङ्क्षशग देने का काम चल रहा है। इसके साथ ही अब कनवेयर बेल्ट लगाने काम काम एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने शुरू कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक एक से दो सप्ताह में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। उधर, टर्मिनल बिङ्क्षल्डग में प्रवेश से पहले बनायी गई पार्किंग, एप्रन व झरने आदि के सुंदरीकरण का काम पूरा करने के बाद झरनों को ट्रायल भी पूरा हो चुका है। यूपीआरएनएन के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर संजय ङ्क्षसह बताते हैं कि टर्मिनल बिङ्क्षल्डग के काम लगभग खत्म हो चुका है।


30 सितंबर है लास्ट डेट
एयरपोर्ट के लिए बन रही नई टर्मिनल बिङ्क्षल्डग को पूरी तरह से तैयार करने के लिए यूपीआरएनएन ने 30 सितंबर तक का समय मांगा था। जिस पर कमिश्नर डा। राज शेखर ने चेतावनी के साथ समय दिया था। इसके साथ ही कार्य की मानीटरिेंग की जिम्मेदारी यूपीआरएनएन के जीएम को दी थी।
-----
टैक्सी ङ्क्षलक का काम जारी
टर्मिनल बिङ्क्षल्डग को एयरपोर्ट से जोडऩे के लिए टैक्सी ङ्क्षलक का काम तेजी से चल रहा है। टर्मिनल बिङ्क्षल्डग और एयरपोर्ट के रन-वे की दूरी 400 मीटर है। अधिकारियों का दावा है कि एयरपोर्ट के अंदर टैक्सी ङ्क्षलक का काम 40 फीसद से अधिक हो चुका है।

20 दिनों में तैयार हो जाएगी सड़क
टर्मिनल बिङ्क्षल्डग को हाईवे से जोडऩे के लिए फोरलेन सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। ठेकेदार की मौत होने से यह काम रूक गया था। इसके बाद बरसात शुरू हो गई और मिट्टी न मिलने से यह काम रुका रहा फिर अधिग्रहीत जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने से समस्या खड़ी हुई। सड़क निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी कर रहा है। काम पूरा करने के लिए उन्हें 30 अक्टूबर तक का समय दिया गया है।


कोट
टर्मिनल बिङ्क्षल्डग निर्माण कार्य की सख्त मानीटङ्क्षरग की जा रही है। एक-एक दिन की रिपोर्ट मांगी गई है। सभी समस्याओं को दूर कर दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि निर्धारित समय में काम पूरा हो जाएगा।
डा। राज शेखर, कमिश्नर