- ऑनलाइन के साथ ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन से वैक्सीनेशन सेंटर्स पर बढ़ रही परेशानी व अराजकता
-दूसरी डोज लगवाने के पहुंच रहे बुजुर्गो को रही ज्यादा समस्या, लौटना पड़ रहा है मायूस
KANPUR@inext.co.in
KANPUR: तीन दिन पहले वैक्सीन मिलने के बाद से भले ही सिटी में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन ड्राइव में तेजी आई हो, लेकिन इस बार तेजी से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटरों पर अराजकता और परेशानी का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ अब जहां सेकेंड डोज लगवाने वालों की संख्या बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ सहूलियत के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों पर ऑनलाइन के साथ ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कराने वालों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन यही नियम अब वैक्सीन लगवाने वालों की परेशानी का सबब बन गया है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी ऑनलाइन स्लॉट बुक कराने वालों को हो रही है।
सेकेंड डोज की बढ़ी मांग
जुलाई के ही शुरुआती 6 दिनों की बात करें तो 45 साल से ज्यादा उम्र के 23,175 लोगों को वैक्सीन की सेकेंड डोज लगाई गई है। सिटी में अब तक 9.67 लोगों को वैक्सीन लगी है। इसमें से सिर्फ 1.63 लाख लोगों को ही सेकेंड डोज लग सकी है। ऐसे में सिटी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अप्रैल महीने में सबसे पीक पर थी। उसी दौरान वैक्सीनेशन की रफ्तार भी सबसे तेज रही। उस दौरान जिन लोगों को वैक्सीन लगी। उनकी दूसरी डोज का वक्त अब हो गया है। ऐसे में वैक्सीनेशन सेंटरों पर सेकेंड डोज लगवाने वालाें संख्या बढ़ रही है।
रेशियो के मुताबिक नहीं लग रही वैक्सीन
दरअसल ऑनलाइन के साथ आनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया में एक अनुपात तय किया गया था। जिसके मुताबिक की ऑनलाइन और आनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कराने वालों को वैक्सीन लगाई जानी है।
60-40 का रेशियो
अर्बन एरियाज के सेंटरों पर 60-40 का अनुपात है। यानी की ऑनलाइन स्लॉट बुक कराने वालों 60 लोग और ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कराने वाले 40 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं रूरल एरिया में यह अनुपात 50-50 का है, लेकिन अर्बन एरियाज में इस रेशियो के मुताबिक वैक्सीन नहीं लग पा रही। जोड़ जुगाड़ करने वाले लोगों को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके ही वैक्सीन लग जाती है, लेकिन ऑनलाइन स्लॉट बुक करा वैक्सीन लगवाने आने वालों का जब नंबर आता है तब तक वैक्सीन खत्म हो चुकी होती है।
फैक्टफाइल-
9,67,039- डोज अब तक लगे कानपुर में
8,03,196- लोगों को लगे फर्स्ट डोज
1,63,843- लोगों को लगी दोनों डोज
2,33,028- डोज 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को लगी
60 साल से ज्यादा उम्र वालों का जुलाई में वैक्सीनेशन
6 जुलाई-3665 डोज
5 जुलाई-3542 डोज
4 जुलाई- संडे
3 जुलाई-1628 डोज
2 जुलाई-1929 डोज
1 जुलाई-1410 डोज
सेकेंड डोज की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। सभी सेंटर प्रभारियों को अनुपात के हिसाब से ही वैक्सीन की डोज दी जा रही है। और उसी के मुताबिक उन्हें वैक्सीन लगानी है। कुछ सेंटरों पर ज्यादा भीड़ पहुंच रही है ऐसे में वहां वैक्सीन की डोज बढ़ाई भी जाती है।
- डॉ.जीके मिश्र, एडी हेल्थ, कानपुर मंडल