कानपुर(ब्यूरो)। कल्याणपुर स्थित नेपाली मंदिर के पास अफसरों की लापरवाही से वाटर लाइन के ऊपर बनवाए जा रहे नाले का काम महापौर ने रुकवा दिया है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पूछा कि आखिर वाटर लाइन के ऊपर नाला कैसे बन रहा है? चीफ इंजीनियर को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर उनको रिपोर्ट सौंपी जाए। लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
वाटर लाइन का करें डायवर्जन
मौके पर पहुंची महौपार प्रमिला पांडेय से आसपास के लोगों ने वाटर लाइन को शिफ्ट करने की मांग की। जिस पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वाटर लाइन के डायवर्जन करने की जरूरत पड़े तो इसको तत्काल किया जाए। बता दें कि वाटर लाइन के ऊपर नाला निर्माण का मामला संज्ञान में आने के बाद जलकल विभाग ने नगर निगम को लेटर लिखा। जिसमें कहा गया कि भविष्य में वाटर लाइन में लीकेज हुआ तो इसकी मरम्मत नहीं हो सकेगी। साथ ही नाले का पानी घर तक पहुंचने की संभावना है। ऐसे में नाले निर्माण को लेकर व्यवस्था की जाए। जलकल विभाग ने वाटर लाइन के डायवर्जन के लिए नगर निगम से बजट की मांग भी की है।