कानपुर (ब्यूरो)। शहर के सुरार में देश के दूसरे ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग इंस्टीट्यूट के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। निर्माण का टेंडर लेने वाली कंपनी के इंजीनियर्स व प्रशासनिक ऑफिसर्स ने सुरार में चिन्हित जमीन का जायजा लिया है। संभावना जताई जा रही है कि चुनाव के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।


देश का दूसरा इंस्टीट्यूट
देश में अभी सिर्फ कर्नाटक के मैसूर में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग सेंटर है। जहां मूक बधिर पेशेंट्स का ट्रीटमेंट होने के साथ ही एमबीबीएस स्टूडेंट्स को भी ट्रेनिंग दी जाती है। सेंट्रल गवर्नमेंट ने देश में दूसरा स्पीच एंड हियरिंग इंस्टीट्यूट कानपुर के सुरार में बनाने का निर्णय लिया था। जिसका शिलान्यास जनवरी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ। मनसुख मांडविया ने वर्चुअली किया था। संस्थान की स्थापना के लिए मंत्रालय ने 180 करोड़ रुपये भी मंजूर किए थे।


10 साल पहले बनी थी प्लानिंग
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कानपुर में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग की स्थापना का निर्णय 10 साल पहले लिया था। तत्कालीन डीएम डॉ। रोशन जैकब ने वर्ष 2015 में सुरार में इंस्टीट्यूट के लिए 25 एकड़ भूमि चिह्नित करके हेल्थ डिपार्टमेंट के नाम पर दर्ज करा दी थी।

यह कोर्स करा सकेंग
- ऑडियोलॉजी
- स्पीच-लैंग्वेज पैथोलॉजी में पीएचडी
- फॉरेंसिक स्पीच साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में पीजी
- न्यूरो ऑडियोलॉजी में पीजी
- क्लीनिकल लैंग्वेज साइंस में पीजी
- बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी डिप्लोमा इन हियरिंग
- लैंग्वेज एंड स्पीच, डिप्लोमा इन हियरिंग एंड एंड ईयर मोल्ड टेक्नोलॉजी
- ऑगमेंटेटिव एंड अल्टरनेटिव कम्युनिकेशन में पीजी
- डिप्लोमा इन हियरिंग ऐड एंड ईयर मोल्ड टेक्नोलॉजी
- एमएससी 'ऑडियोलॉजीÓ