यात्रियों ने बताया है कि ऑस्ट्रिया की एक एयरलाइन 'कॉमटेल ऐयर' का विमान अमृतसर से वियना होते हुए बर्मिंघम जा रहा था, लेकिन बीच उड़ान के दौरान यात्रियों से ईंधन के लिए अतिरिक्त पैसा मांगा गया।

इस एयरलाइन की अमृसतर से कुछ और उड़ाने रद्द होने की वजह से कई यात्रियों को अपना सफ़र पूरा करने के लिए इंतज़ार करना पड़ रहा है। अमृतसर में कुछ यात्रियों ने बताया कि ब्रिटेन की उनकी उड़ान रद्द कर दी गई है, जिसकी वजह से वो फंसे हुए हैं।

वहीं पिछली उड़ान से बर्मिंघम पंहुंचे कुछ यात्रियों ने बताया कि कि वियना में जब विमान ईंधन के लिए रूका, तो सफ़र पूरा करने के लिए उनसे 20, 000 पाउंड मांगे गए।

उड़ान रद्द

अमृतसर के निवासी इमैनुएल यूसुफ़ ने बताया कि उन्होंने इस विमान पर तीन टिकटें ख़रीदी थी, लेकिन जब वह गुरुवार को एयरपोर्ट पर गए, तो उन्हें बताया गया कि यह उड़ान रद्द कर दी गई है।

इमैनुएल ने कहा, "मुझे अपनी बहन और भांजे के साथ इंग्लैंड जाना था। लेकिन मैं फंस गया हूं। मुझे किसी दूसरी फ्लाइट में भी जगह नहीं दी गई है। "

अमृतसर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुनील दत्त ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कई उड़ाने रद्द हुई हैं, लेकिन उन्हें इसके कारण की जानकारी नहीं हैं।

उन्होंने कहा, "अभी हमें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि इस उड़ान को बंद किया जा रहा है या उन्हें पैसों की कोई दिक्कत है। लेकिन हम चिंतित है कि एयरलाइन यात्रियों को परेशानी में डाल रही है."

भुगतान

इस उड़ान से यात्रा करने वाली एक महिला ने बीबीसी को बताया, "हमें वियना में बर्मिंघम तक के लिए 150 यूरो का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ा."

एक दूसरी यात्री रीना रिंडी ने चैनल 4 को बताया, "हम ती- चार दिनों से फंसे हुए थे। अगर किसी के पास पैसा नहीं था तो एयरलाइन उन्हें एक एक बाहर वियना शहर से पैसे निकालने को कहा." रीना ने कहा कि यात्रियों को पैसा देने की मांग पूरी करनी पड़ी क्योंकि उन्हें घर जाना था।

बर्मिंघम की अमरजीत दुग्गल ने बताया कि उनके रिश्तेदार रविवार सुबह अमृतसर से वापस आने वाले थे, लेकिन अभी तक उनकी उड़ान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

तहक़ीक़ात

कॉमटेल एयर के यात्री सेवा विभाग के डायरेक्टर भूपिंदर कांद्रा ने कहा कि एयरलाइन इस मामले की पड़ताल करेगी। उन्होंने कहा, "जो हुआ उसे नहीं होना चाहिए था। मैं तहक़ीक़ात करूंगा कि ऐसा क्यों हुआ। जिन लोगों ने अतिरिक्त पैसा दिया है उन्हें पैसे वापस कर दिए जाएंगे." कॉमटेल एयर ने पिछले महीने वियना होकर अमृतसर से बर्मिंघम की सस्ती उड़ान सेवा शुरू की थी।

International News inextlive from World News Desk