-बाहर से आने वाले या सड़कों पर गुजर-बसर करने वालों को मिलेगा खाना, जरूरतमंदो के रहने की व्यवस्था भी होगी

- शनिवार से व्यवस्था शुरू, सिटी के लोग एप के जरिए ऑनलाइन फूड देने के लिए प्रशासन से संपर्ककर दान कर सकेंगे

KANPUR : सीएम योगी आदित्यनाथ के फ्राइडे को दिए गए निर्देश पर कानपुर में भी कम्यूनिटी किचन की शुरुआत की जा रही है। नगर निगम क्षेत्र के सभी 110 वार्ड और केडीए एरिया में कम्यूनिटी किचन बनाए जाने की शुरुआत युद्घस्तर पर कर दी गई है। डीएम डा। ब्रह्मदेव राम तिवारी के मुताबिक नगर निगम की बारातशालाओं और रैन बसेरों में यह किचन बनेंगे। इन्हें प्रशासनिक अफसरों के सुपरविजन में पब्लिक ही संचालित करेगी। इनमें सड़क पर रहने वाले जरूरतमंद और बाहर से आने वाले लोगों को भोजन ि1दया जाएगा।

एप के जरिए हेल्प करें

डीएम के मुताबिक इसके लिए ऑनलाइन एप भी बनाया गया है। लोग इसके माध्यम से जहां भी हैं और बल्क में खाना देना चाहते हैं, वो इस एप में डिटेल के साथ लोकेशन डाल दें। प्रशासनिक आफिसर खुद संपर्क कर कम्यूनिटी किचन तक खाना पहुंचाने का अरेजमेंट करेंगे। इसमें लोग कुक्ड फूड के साथ ही कच्चा खाना भी दे सकते हैं।

पार्षदों की ली जाएगी मदद

इस व्यवस्था में वि िान्न संस्थाओं के साथ ही पार्षदों की मदद भी ली जाएगी। जहां जरूरत होगी क यूनिटी किचन की कमान इनके हाथ में भी सौंपी जाएगी। इसके अलावा लोग भी इसमें बढ-चढ़कर हिस्सा ले सकेंगे। वहीं जाजमऊ क्षेत्र में कई ऐसे समाजसेवी हैं जो रोजाना हजारों को खाना खिला रहे हैं, उनको भी कम्यूनिटी किचन में बदला जाएगा।

----------

इन बारातशालाओं में रहने-खाने की व्यवस्था

-कमला नेहरू पार्क के बगल में

-प्रेम नगर

-मुंशीपुरवा

-गीता पार्क, नेहरू नगर

-दीपचंद्र बारातशाला, विष्णुपुरी

----------

28 रैन बसेरों में भी रहना- खाना

-हैलट हॉस्पिटल के अंदर

-फूलबाग बाल भवन के पास

-चाचा नेहरू हॉस्पिटल

-पहाड़पुर रैन बसेरा

-श्याम नगर डंप

-बीएन भल्ला सिविल हॉस्पिटल

-परमट पेट्रोल पंप

-मछली वाला हाता

- भैरव घाट

-जागेश्वर हॉस्पिटल

-पनकी मंदिर

-शिवली रोड कल्याणपुर

-नवाबगंज मैटरनिटी सेंटर

-काकादेव, कुलवंती हॉस्पिटल के पीछे व अन्य।

---------

कम्यूनिटी किचन के जरिए जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराया जाएगा। बारातशालाओं, रैन बसेरों के अलावा अन्य जगहों पर रहने और खाने की व्यवस्था कराई जा रही है। केडीए सचिव को इसका नोडल अफसर बनाया गया है।

-डा। ब्रह्म्मदेव राम तिवारी, डीएम।

--------