कानपुर (ब्यूरो)। शिवली क्षेत्र के बलुआपुर गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर खड़े एक जामुन के पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पारिवारिक कलह की वजह से दी जान
शिवली कोतवाली क्षेत्र के बलुआपुर गांव निवासी 24 साल का राजू मजदूर था। आर्थिक तंगी की वजह से आए दिन विवाद होता था। गुरुवार की रात उसने गांव के बाहर सिपाही लाल के खेतों में खड़े जामुन के पेड़ में अंगौछा से फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह खेतों पर गए आस पास के लोगो ने राजू का शव पेड़ से लटका देखा तो इसकी जानकारी फैमिली मेंबर्स को दी। बेटे की मौत से मां अंगना देवी बदहवास हो गई। '
जबकि भाई नरेन्द्र, सुरेंद्र, महेंद्र व राजपाल का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पिता सुंदरलाल की सूचना पर भाऊपुर चौकी प्रभारी अनूप पांडेय मौके पर पहुंचे व छानबीन शुरू की। फॉरेंसिक टीम को बुला कर इविडेंस कलेक्ट किए गए। इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कोतवाल संजय गुप्ता ने बताया कि प्रथमिक छानबीन में नशे का लती होना पारिवारिक कलह में घटना की बात सामने आई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।