- कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद परीक्षा समीति में रखा जाएगा प्रस्ताव, एक-दो दिन में वीसी फाइनल करेंगी कमेटी
KANPUR: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में यूजी के पहले व दूसरे और पीजी कोर्सेस के पहले साल के स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का फॉर्मूला तय करने लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी के गठन के लिए अगले एक-दो दिनों में वीसी के साथ बैठक कर डिसिजन लिया जाएगा। रजिस्ट्रार डॉ। अनिल यादव ने बताया कि शासन ने फाइनल इयर के अलावा सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट करने के आदेश दिए हैं। इन स्टूडेंट्स के किस आधार पर किस नियम के तहत प्रमोट किया जाएं। इसके लिए समिति का गठन किया जाना है।
तैयार करेगी गाइडलाइन
रजिस्ट्रार ने बताया कि सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स को बीते साल के नंबरों और सेमेस्टर के आधार पर प्रमोट किया जा सकता है। पर फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को किस आधार पर प्रमोट किया जाएगा, इसकी गाइडलाइन तैयार करनी होगी। क्योंकि एनुअल सिस्टम में इन स्टूडेंट्स ने अभी कोई एग्जाम नहीं दिया हैं। ऐसे में इनको प्रमोट करने के लिए मूल्यांकन का कोई फॉर्मूला तैयार करना होगा। इसके लिए कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी पहले और दूसरे साल के स्टूडेंट्स को प्रमोट करने के लिए गाइडलाइन तैयार करेगी। जिसे परीक्षा समिति की बैठक में रखकर मुहर लगाई जाएगी।
होने हैं कई अहम फैसले
रजिस्ट्रार ने बताया कि इस महीने के लास्ट या नेक्स्ट मंथ फर्स्ट वीक में परीक्षा समिति की बैठक हो सकती है। यूनिवर्सिटी इस बैठक में शासन के विकल्पों और समिति की सिफारिशों में से किसी एक को चुनते हुए स्टूडेंट्स को प्रमोट करने पर काम करेगी। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के अनुसार दोनों बैठक में स्टूडेंट्स के प्रमोशन, फाइनल ईयर के एग्जाम में पेपर पैटर्न और केंद्र निर्धारण तथा कॉलेजों की संबद्धता पर निर्णय होने हैं।
बैक पेपर एग्जाम नहीं होंगे
रजिस्ट्रार के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ने निर्णय किया है जिन स्टूडेंट्स ने यूजी के पहले, दूसरे और तीसरे साल में बैक पेपर के लिए आवेदन किया है। उनके पेपर नहीं आयोजित किए जाएंगे। उनका मामला भी परीक्षा समिति की बैठक में रखा जाएगा। इन स्टूडेंट्स को भी पिछले रिकॉर्ड के अनुसार ही नंबर देकर प्रमोट करने का प्रस्ताव परीक्षा समिति में रखा जाएगा।