कानपुर (ब्यूरो) डीसीपी ट्रैफिक तेज स्वरूप ङ्क्षसह की अगुवाई में शुक्रवार को टाटमिल चौराहे पर यातायात पुलिस ने चेङ्क्षकग अभियान चलाया। अभियान में अधिकतर लोडरों में आगे-पीछे और साइड में कहीं भी रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगे मिले। कुछ लोडरों में बैक लाइट, ङ्क्षब्लकर, ब्रेक लाइट, पार्किंग लाइट आदि बंद मिली। कुछ वाहनों में तो एक ही हेड लाइट जल रही थी। एक मैजिक लोडर में डाला खोलकर ओवरलोङ्क्षडग की गई थी। जिससे लोडर के पीछे डाले में लगे रिफ्लेक्टिव टेप नजर नहीं आ रहे थे न ही उसकी बैक, ब्रेक व इंडीकेटर आदि लाइटें नहीं जल रही थी। इस पर डीसीपी ट्रैफिक ने उक्त लोडर का चालान कराया। इस तरह टाटमिल चौराहे पर करीब 16 लोडरों के चालान किए गए। वहीं अन्य दक्षिण, पश्चिम और सेंट्रल जोन में भी अभियान चलाकर चालान की कार्रवाई की गई है। अभियान लगातार जारी रहेगा।
कोहरे में हादसों को रोकने में रिफ्लेक्टिव टेप सहायक होता है। कोहरा शुरू होने के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। न तो वाहन का लाइट सिस्टम सही कराते हैं न ही रिफ्लेक्टिव टेप लगाए हैं। जिस पर कार्रवाई की गई है।
तेज स्वरूप ङ्क्षसह, डीसीपी ट्रैफिक