कानपुर(ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बड़ा चौराहे पर राम आसरे पार्क और बस स्टॉप के नवीनीकरण के कार्यो का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर लोकेश एम वहां निर्माण की क्वालिटी व फिनिशिंग देख भडक़ गए। उन्होंने निर्माण में घटिया मैटेरियल यूज करने पर नाराजगी जताते हुए उसे ध्वस्त कर फिर से बनाने का आदेश दिया।

बस स्टॉप के नवीनीकरण में मिली लापरवाही
कमिश्नर डा। लोकेश एम राम आसरे पार्क व बस स्टॉप के निर्माण की क्वालिटी व फिनिशिंग देख नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद नगर निगम के अफसर भी उनके तेवर देख कर सिर झुकाए रहे। कमिश्नर डा। लोकेश राम आसरे पार्क व बस स्टॉप के नवीनीकरण काम को नए सिरे से कराने के निर्देश देते हुए इसकी रिपोर्ट भी तलब की। कुछ दिनों पहले नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने भी यहां पर निर्माण कार्य में पीली ईट का यूज करने पर फर्म के कांट्रेक्टर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। इसके अलावा बस स्टॉप की क्वालिटी डिजाइन, फिनिशिंग के साथ कान्सेप्ट भी बेहतर नहीं पाया गया। कमिश्नर ने सुधार के निर्देश देते हुए स्मार्ट सिटी की बैठक में मुद्दा रखने को कहा। निर्माण कार्य की ऐसी स्थिति पर जब कमिश्नर ने स्मार्ट सिटी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी से जवाब तलब किया, तो वह कोई जवाब नहीं दे सके।

इलेक्ट्रिक लाइन होगी अंडरग्राउंड
कमिश्नर ने केस्को से समन्वय बना कर बड़ा चौराहा पर बिजली की लाइन को अंडर ग्राउंड कराने के भी निर्देश दिए। इसके पहले कमिश्नर ने टेफ्को चौराहा पर चल रहे परमट मंदिर के कॉरीडोर का निरीक्षण किया। यहां पर नाले के स्लेप के ऊपर बनी पार्किंग व रोड का स्लोप सही नहीं मिलने पर सुधार करने के निर्देश दिए।