-संभागीय परिवहन प्राधिकरण की मीटिंग में कमिश्नर ने दिए आदेश

-सभी स्कूलों में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा कमेटी बनेगी

KANPUR (11 Nov): सिटी में पॉल्यूशन पर प्रहार के लिए 100 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। चकेरी के पास चार्जिग स्टेशन बनाने की योजना है। वेडनसडे को कैंप ऑफिस में आयोजित संभागीय परिवहन प्राधिकरण की मीटिंग में कमिश्नर डा। राज शेखर ने बसों का संचालन कैसे होगा, कहां डिपो बनेगा और रूट प्लान क्या होगा, इससे संबंधित पूरी कार्ययोजना उपलब्ध कराने का आदेश दिया। बसों के स्टॉपेज कितने और कहां-कहां होंगे इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर रिपोर्ट दी जाए।

स्कूल में बने कमेटी

कमिश्नर ने वाहनों में ओवरलो¨डग रोकने का भी आदेश दिया। कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति और हर एक स्कूल में एक विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति का गठन किया जाए और वाहनों के सुरक्षा मानक की जांच की जाए।

182 वाहनों के परमिट रद

कमिश्नर ने कहा कि स्कूली वाहनों के संबंध 27 मई 2019 को जारी अधिसूचना के क्रम में बनाई गई नियमाली के तहत शिक्षण संस्थानों की बस, निजी बस के स्वामी से लिखित करार कराकर उसका संचालन कराया जाए। मंडल के विभिन्न जिलों में 315 टेंपो, ऑटो का परमिट रद कर दिया गया। तय किया गया कि 175 वाहनों के परमिट 2019 में समाप्त हो चुके हैं और उनके संचालक नोटिस देने के बाद भी उसका रिन्यवूल नहीं करा रहे हैं उनका परमिट रद किया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि ओवरलो¨डग के मामले में भी परमिट रद किया जाए। इस पर जानकारी दी गई कि ओवरलो¨डग के मामले पकड़ आने के बाद नोटिस देने के बाद भी जवाब न देने वाले 182 वाहनों के परमिट को रद कर दिया गया है। मीटिंग में अपर परिवहन आयुक्त देवेंद्र त्रिपाठी, आरटीओ संजय सिंह, आरटीओ प्रवर्तन राकेश सिंह मौजूद रहे।