आई इम्पैक्ट

-दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के स्टिंग ऑपरेशन से रोडवेज में हड़कंप, विकास नगर डिपो के अफसरों पर कार्रवाई की लटकी तलवार

-आरएम ने मामले की जांच के लिए टीम का किया गठन, एक सप्ताह में आरएम के सामने पेश करनी होगी मामले की जांच रिपोर्ट

KANPUR: एसी बसों की सर्विसिंग को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के स्टिंग ऑपरेशन से विकास नगर डिपो में हड़कंप मच गया है। डिपो के फोरमैन व कई वर्कर्स पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। डीजे आई नेक्स्ट में ट्यूजडे को प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए रोडवेज कानपुर रीजन के आरएम एके ओझा ने मामले की जांच के लिए एआरएम लेवल की तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए है। बता दें कि डीजे आई नेक्स्ट ने स्टिंग में दिखाया था कि बिना तय सीमा के बाद भी बिना सर्विसिंग के एसी बसें दौड़ाई जा रही हैं। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।

तब तक रूट पर न भेजें

एसी बसों के मेंटीनेंस में लापरवाही की खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए रोडवेज के आरएम ने नया आदेश भी जारी किया है। जिसके तहत बसों के ड्राइवर व कंडक्टर को बसों के मेंटीनेंस को लेकर कोई शिकायत है तो वह आरएम ऑफिस में आकर शिकायत कर सकते हैं। जिस पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंन बसों का संचालन करने वाले स्टाफ को आदेश दिया है कि बसों में ड्राइवर की बताई जाने वाली छोटी सी छोटी खामियों को रूट पर बस भेजने से पहले सहीं कर दें। बस को तब तक रूट पर नहीं भेजा जाए जब तक वह खामी सहीं नहीं हो जाती है।