कानपुर (ब्यूरो) सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने इस प्लेन के संचालन की जिम्मेदारी एलायंस एयर को दी है। अभी तक डोर्नियर-228 प्लेन के अलग-अलग वर्जन का यूज एयरफोर्स, आर्मी, नेवी और कोस्ट गार्ड के अलावा कई दूसरे देश जैसे मॉरीशस, सेशेल्स भी कर रहे हैं। अब इस प्लेन के डीओ-228 वर्जन रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत छोटे एयरपोर्ट््स में फ्लाइटें शुरू करने के लिए यूज किया जा रहा है। इस प्लेन को लेकर एलायंस एयर ने एचएएल से एमओयू किया है। जिसके तहत डोर्नियर डीओ-228 प्लेन उसे मिलेंगे। इस टर्बोप्रॉप प्लेन की कीमत 60 करोड़ रुपए के करीब है।

क्या है खासियत-

- 58 मिनट में 280 किमी की रफ्तार से उड़ान भरने के सक्षम

-छोटे रनवे पर भी शार्ट टेकऑफ व लैंडिंग की सुविधा

-लो मेनटेनेंस कॉस्ट, हाई फ्यूल व पेलोड कैपेसिटी, इकोनामिकल फ्यूल कंजप्शन

- एसी केबिन, मल्टीपल सीटिंग लेआउट की भी सुविधा 17 व 19 पैसेंजर की सिटिंग कैपेसिटी