कानपुर(ब्यूरो)। नवाबगंज में बुधवार को बंद फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में सेना के कर्नल का शव बाथरूम में मिला था। गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों की मौजूदगी में कैंट के डबकेश्वर घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
तीन दिन पहले पत्नी प्रयागराज गईं थी
मूलरूप से मेरठ जनपद में रहने वाले 53 साल के गौरव शर्मा सेना की इंटेलीजेंस कोर में कर्नल थे और वर्तमान में नवाबगंज सब्जीमंडी स्थित आशीर्वाद काम्प्लेक्स अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर 204 में रहते थे। परिवार में पत्नी शालिनी और बेटा आदित्य हैं। तीन दिन पहले पत्नी प्रयागराज गयी थी जबकि बेटा पटियाला में नौकरी कर रहा था। बुधवार को कर्नल का शव बाथरूम में मिला। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी। गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्टअटैक से मौत की पुष्टि हुई।
सैन्य अधिकारियों ने दी अंतिम विदाई
आइआइटी की एनसीसी बटालियन के सीओ टू यूपी सीटीआर कर्नल गौरव शर्मा को गुरुवार कैंट के डबकेश्वर घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सबसे पहले उसका शव सैन्य बैंड के साथ घाट तक लाया गया। शव के ऊपर तिरंगा था जिसे बाद में उनकी मां को भेंट किया गया। कर्नल को ब्लैक राउंड फायर से सलामी दी गई। स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर नंदा कुमार शौर्य चक्र, बिग्रेडियर पसबोला ग्रुप कमांडर एनसीसी, कर्नल नीरज नैथानी एडम कमांडेंट स्टेशन हेडक्वार्टर के साथ अन्य सैन्य अधिकारियों ने अंतिम विदाई दी।
क्या है ब्लैक राउंड फायर
शव को अंतिम विदाई देने के लिए सैन्य कर्मी ब्लैक राउंड फायर करते हैं। तीन राउंड फायर किया जाता है। इसे ब्लैक राउंड इसलिए कहते हैं क्योंकि इसकी फायर में इस्तेमाल होने वाली गोली में सिर्फ बारूद होता है।