अब यूनिवर्सिटी से लेकर डिग्री कालेजों में स्थापित हो सकेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
-अभी तक दो डिपार्टमेंट को ही एक्सीलेंस बनाने के लिए मिल सकता था अनुदान
KANPUR: हायर एजूकेशन की क्वॉलिटी बढ़ाने के लिए अब अधिक संख्या में डिपार्टमेंट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बना सकेंगे। अभी तक केवल दो डिपार्टमेंट अपने प्रपोजल भेज सकते हैं। शासन ने अब यूनिवर्सिटी से लेकर डिग्री कॉलेजों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए 20 डिपार्टमेंट्स को प्रपोजल भेजने की अनुमति दे दी है। इससे स्टूडेंट्स को टेक्निकल व रिसर्च फील्ड में आगे बढ़ने के ज्यादा मौके मिल सकेंगे।
सीएसजेएमयू ने इंजीनिय¨रग, मैनेजमेंट, जीवन विज्ञान, समाज कार्य विभाग और होटल मैनेजमेंट समेत अन्य विभागों से प्रपोजल तैयार करने को कहा है। साथ ही संबद्ध डिग्री कॉलेज अपने डिपार्टमेंट को अपग्रेड करने के लिए प्रस्ताव भेज सकेंगे, जिससे नए सत्र में उन विभागों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जा सके। कुलसचिव डॉ। अनिल कुमार यादव ने बताया कि सेंटर फॉर एक्सीलेंस के लिए प्राप्त प्रस्तावों की संख्या बढ़ाने के साथ उन्हें चुनने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। प्रोजेक्ट चुने जाने पर उस विभाग में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा। इसके लिए शुरुआत में आठ से दस लाख रुपये सहायता राशि मिल सकती है।