कानपुर(ब्यूरो)। सर्दी का सितम जारी है। दिन और रात का टेम्प्रेचर लगातार नॉर्मल से नीचे बना हुआ है। बर्फीली हवाओं की वजह से लोगों को जबरदस्त गलनभरी ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है। रोजाना ठंड की वजह से कई लोगों की मौत हो रही है। संडे को तो दोपहर से पहले ही धूप निकल आई। बावजूद इसके दिन का तापमान 13.5 डिग्र्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जा सका। वहीं रात का टेम्प्रेचर 3.2 डिग्र्री सेल्सियस कम रहा। मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए स्कूलों की छुïिट्टयां और बढ़ा दी गई है। अब 8वीं क्लास तकके सभी बोर्डो के गवर्नमेंट व प्राइवेट स्कूल 14 जनवरी तक बन्द रखने के डीएम ने निर्देश जारी किए हैं। डीएम के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 8वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश का आदेश जारी किया है।
थर्ड डिग्र्री जारी
जारी रहेगा लहर का कहर
संडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 13.5 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो कि नॉर्मल से 3.6 डिग्र्री सेल्सियस कम रहा। इसी तरह मिनिमम टेम्प्रेचर नॉर्मल से 3.4 डिग्र्री सेल्सियस कम 3.2 दर्ज हुआ। सीएसए के वेदर एक्सपर्ट डा.एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया 10 जनवरी तक शीतलहर जारी रहने और मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है। हल्की धूप भी निकलने की संभावना है।
सर्दी का सितम
डेट-- मैक्सि.टेम्प्रे.--मिनि। टेम्प्रे।
8 जनवरी-- 13.5 -- 3.2
7 जनवरी-- 13.2-- 2.0
6 जनवरी-- 12.2-- 3.2
5 जनवरी-- 15.2-- 4.4
4 जनवरी-- 13.2-- 8.4
(मैक्सिमम और मिनिमम टेम्प्रेचर डिग्र्री सेल्सियस में हैं)