कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर से लखनऊ का सफर अब और भी आसान और सस्ता होने वाला है। जल्द ही रोडवेज इस रूट पर नई सीएनजी बसों का संचालन करने जा रहा है। इससे जहां पॉल्यूशन में कमी आएगी वहीं कानपुर-लखनऊ रूट के हजारों पैसेंजर्स को राहत मिलेगी। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण में 10 बसों का संचालन करने की प्लानिंग चल रही है। ये बसें डेली कानपुर-लखनऊ के बीच चार फेरे लगाएंगी।
एमडी करेंगे फैसला
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक कानपुर-लखनऊ रूट में संचालित होने वाली सीएनजी बसों का फेयर डीजल बसों के बराबर होगा या फिर उससे कम। इसको लेकर अधिकारियों के बीच में चर्चा चल रही है। सीएनजी बसों का किराया निर्धारित करने का अंतिम फैसला रोडवेज एमडी करेंगे। सीएनजी का माइलेज डीजल बसों से अधिक होता है। ऐसे में पूरी संभावना है कि डीजल के मुकाबले सीएनजी बस का किराया कम ही होगा।
सीएनसी बसों पर फोकस
यूपी रोडवेज के एमडी आरपी सिंह ने बताया कि यूपी के पॉल्यूशन स्टेटस को देखते हुए रोडवेज अब सीएनजी बसों की तरफ फोकस कर रहा है। डीजल से चलने वाली बसें कुछ सालों के बाद अधिक प्रदूषण फैलाने लगती हैं। जबकि सीएनजी बसों से नाम मात्र ही प्रदूषण होता है। जिससे वातावरण पर ज्यादा असर नहीं पड़ता। इसलिए शासन अब लांग रूट पर सीएनजी व सिटी के अंदर व आसपास इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने पर ध्यान दे रही है।
1150 नई बसें यूपी में
रोडवेज एमडी आरपी सिंह ने बताया कि 150 नई बसें इसी महीने कानपुर समेत विभिन्न रीजन को दी जाएंगी। यूपी में टोटल 1150 नई बसें आनी हंै। इसमें लगभग तीन महीने का समय लगेगा। 1150 बसों में 125 बसें एसी जनरथ, 100 बसें सीएनजी और अन्य बसें सम्मिलित हैं। नई बसें रूट पर आने से रोड एक्सीडेंट पर भी काफी हद तक अंकुश लगेगा।
फस्र्ट फेस में 10 बसों का संचालन
रोडवेज आरएम अनिल अग्रवाल ने बताया कि फस्र्ट फेज में कानपुर को 10 सीएनजी बसें मिलेंगी। जिनका संचालन कानपुर-लखनऊ, कानपुर-रायबरेली समेत अन्य रूटों पर किया जाएगा। यह बसें अपने-अपने रूटों में डेली तीन से चार चक्कर लगाएंगी। बसें जल्दी खराब न हो, इस लिए उन रूटों को चिन्हित किया गया है जहां रोड्स अच्छी हैं।
आंकड़े
- 1000 हजार से अधिक बसों का डेली आवागमन
- 600 बसें वर्तमान में कानपुर रीजन से संचालित
- 10 नई सीएनजी बसें कानपुर को मिलेंगी
- 100 सीएनसी बसें यूपी के विभिन्न जिलों को मिलेेंगी
- 125 नई एसी बसें यूपी रोडवेज को मिलने वाली हैं
कोट
कानपुर-लखनऊ समेत यूपी के विभिन्न रूटों पर अगले महीने से सीएनजी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इससे पॉल्यूशन के साथ बसों के एक्सीडेंट में भी अंकुश लगाया जाएगा।
आरपी सिंह, एमडी यूपी रोडवेज