- कल्याणपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल को सीज करने के निर्देश, बिना लाइसेंस चल रहा था

KANPUR: कल्याणपुर में बिना मानक और लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का अभियान तेज हो गया है। सैटरडे को सीएमओ डॉ। अनिल मिश्रा ने कल्याणपुर पनकी रोड स्थित काशी अस्पताल एंड सर्जिकल सेंटर पर छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया। अस्पताल में कमियों के बीच जब सीएमओ ने ऑपरेशन थियेटर का हाल जानने की कोशिश की तो वहां ऑपरेशन कर रही महिला डॉक्टर रुचि राठौर भाग खड़ी हुई।

संडे को अस्पताल सीज होगा

बीच ऑपरेशन मरीज को ऐसे छोड़ कर जाने पर सीएमओ ने नाराजगी जताई। साथ ही फोन पर महिला डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात की तब कहीं डॉक्टर दोबारा लौटीं और ऑपरेशन पूरा किया। छापे के दौरान अस्पताल के संचालक काशी कटियार कई दस्तावेज नहीं दिखा सके। अस्पताल को चलाने का लाइसेंस भी जुलाई में खत्म हो चुका था। जिस पर सीएमओ ने अस्पताल को सीज करने के निर्देश दिए। अस्पताल में 5 मरीज भी भर्ती थे। जोकि किडनी व दूसरे रोगों का इलाज करा रहे थे। पूछताछ में पता चला कि इनकी किसी की कोरोना जांच नहीं कराई गई थी। सीएमओ डॉ.अनिल मिश्र ने जानकारी दी कि एसीएमओ संडे को अस्पताल को सीज करेंगे। वहां भर्ती मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कराया जाएगा।