कानपुर (ब्यूरो) सीएम योगी ने कहा कि कुछ महीने पहले धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए थे। अभी जिलों में हुए दौरों में मैंने देखा कि कुछ जिलों में फिर से ये लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं। ये कतई स्वीकार्य नहीं है। आगामी 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार है। सभी धर्मगुरुओं के साथ बातचीत कर शांतिपूर्ण माहौल के बीच क्रिसमस का आयोजन होना चाहिए।
सीसीटीवी फुटेज स्टोर करने को कहा
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि धर्मगुुरुओं के साथ बैठक कर सभी धार्मिक स्थलों और उनके आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को स्टोर रखने के लिए कहा गया है। सभी धार्मिक स्थलों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी और पीए सिस्टम को भी मिनी पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा।
'' सभी अधिकारियों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं की जानकारी की गई और उनका निस्तारण किया गया। सभी धार्मिक स्थलों पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती की गई है। खुफिया भी अलर्ट है। सभी ने नियमविरुद्ध कुछ न करने का आश्वासन दिया है। पुलिस पूरे कार्यक्रम पर नजर रखे है.ÓÓ
बीपी जोगदण्ड, पुुलिस कमिश्नर