-डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
-अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के प्रोग्राम में करेंगे शिरकत
kanpur@inext.co.in
KANPUR : 19 जनवरी को सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ शहर में रहेंगे। वह मोतीझील पार्क में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कार्यक्रम में करीब 1.30 घंटे तक मौजूद रहेंगे। वह यहां लंच भी करेंगे। तय कार्यक्रम को देखते हुए थर्सडे दोपहर डीएम विजय विश्वास पंत, एसएसपी अनंत देव और एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा भी मौजूद रहेंगे। डीएम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए तय वक्त पर तैयारियां पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में आयुर्वेद की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राएं उपस्थित रहेंगी तथा आयुर्वेदिक क्षेत्र में जिन कम्पनियों द्वारा दवाइयां बनाते हैं, उन कम्पनियों के स्टॉल भी लगेंगे। इस मौके पर सांसद डा। मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कराने के लिए पुलिस अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाएगी।
वहीं मोतीझील में 19 और 20 जनवरी को होने वाले अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन आयुर्वेद पर्व का उदघाटन सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस महासम्मेलन को आयुष मंत्रालय के साथ मिल कर आयोजित किया जा रहा है।