-सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के हालात पर शहर के अधिकारियों दिए दो टूक निर्देश

-कहा, हर हाल में मौतों को कम करें, ओवरचार्जिग पर प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल्स को वार्निग

KANPUR: कोरोना को काबू करने के लिए अब खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाल ली है। कानपुर के हालात पर शुरू से ही नजर बनाए सीएम ने कहा कि अब कोरोना के सिमटम्स मिलने वालों का 12 घंटे के अंदर एंटीजेन टेस्ट हो जाएगा और कोविड पॉजिटिव पेशेंट के कांटेक्ट में आए लोगों को 24 घंटे के अंदर तलाश कर उनकी भी जांच कराई जाएगी। सीएम ने ये निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कानपुर के अधिकारियों को दिए। सर्विलांस, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग पर फोकस करने के खास निर्देश दिए।

निर्धारित रेट पर हो इलाज

प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल्स में कोरोना पेशेंट्स से लगातार वसूली की शिकायतें सीएम तक पहुंच रही हैं। इसको लेकर उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि निर्धारित दरों पर ही इलाज हो। वसूली करने वाले हॉस्पिटल्स पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सीएम ने ये निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कानपुर के अधिकारियों को दिए। एक घंटा 45 मिनट चली वीसी के दौरान सीएम ने डोर-टू-डोर सर्वे पूरी क्षमता से करने के निर्देश देते हुए कहा कि सर्वे टीम के साथ एक मेडिकल टे¨स्टग टीम भी लगाई जाए।

---------------

सुबह और शाम करें समीक्षा

सीएम ने गवर्नमेंट से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना पेशेंट्स के लिए बेड बढ़ाने के लिए भी कहा। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना पर जीत हासिल करने के लिए जरूरी है कि पूरी मजबूती से लड़ा जाए। डीएम और सीएमओ सुबह मेडिकल कॉलेज में और शाम को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में रेगुलारी रिव्यू मीटिंग करें। जरूरत पड़ने पर मैनपावर बढ़ाएं। वीसी में कमिश्नर डॉ। सुधीर एम बोबडे, डीएम आलोक तिवारी, सीडीओ डॉ। महेंद्र कुमार, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।