- लॉकडाउन के दौरान कुछ ट्रांसपोर्टर्स की गाडि़यों का फिटनेस किया जा रहा था, इस खेल का दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने किया था खुलासा
KANPUR : आरटीओ में लॉकडाउन के दौरान भी व्हीकल की फिटनेस किए जाने का खेल आखिरकार बंद हो गया। लॉकडाउन में दलालों के माध्यम से चु¨नदा ट्रांसपोर्टर्स के व्हीकल्स की फिटनेस की जा रही थी। दलालों और कुछ अधिकारियों की सांठ गांठ से चल रहे इस खेल को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने पब्लिश किया। इसके बाद मुख्यालय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल एक्शन लिया और फिटनेस को तत्काल बंद कराने का आदेश दिया।
बाबू ले रहे थे सुविधा शुल्क
आरटीओ सोर्सेस के मुताबिक व्हीकल फिटनेस की फीस ऑनलाइन जमा करने के बाद आरटीओ में कार्यरत बाबुओं को सुविधा शुल्क देकर कुछ चु¨नदा लोगों के ही व्हीकल्स की फिटनेस की जा रही थी। बीते सप्ताह इसी प्रकार दर्जनों हैवी व्हीकल्स की फिटनेस की गई है। सोर्सेस के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान काम करने के लिए 1 हजार रुपए सुविधा शुल्क लिया जा रहा था।