कानपुर (ब्यूरो)। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्टाा से पूर्व पीएम मोदी के आह्वान पर पूरे देश में मंदिर परिसरों में सफाई अभियान शुरू हो गया है। 21 जनवरी तक चलने वाले विशेष अभियान सफाई अभियान की संडे को शुरूआत हुई। नगर निगम सीमा में आने वाले चार सौ मंदिरों में सफाई अभियान चलेगा। इस अभियान में जनप्रतिनिधि, महापौर व नगर आयुक्त ने खुद हाथ में झाडू थाम कर सफाई की।
मंदिरों के बाहर रखवाए डस्टबिन
नगर निगम की सीमा में आने वाले 400 से अधिक मंदिरों को चिन्हित किया गया है, इसके एक वीक तक अनवरत सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और नगर निगम के सभी अधिकारी हिस्सा लेंगे। संडे मार्निंग महापौर ने रावतपुर स्थित रामलला मंदिर व नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने गोविंद नगर एरिया में सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान मंदिरों के पास डस्टबिन रखवाए जाएंगे। लाइटिंग की व्यवस्था के साथ जहां भी भण्डारा किया जाएगा, वहां पर भण्डारे के बाद सफाई व्यवस्था की की जाएगी।
शुद्ध पानी की सप्लाई का निर्देश
जल कल विभाग को निर्देश दिये गये कि शुद्ध ड्रिकिंग वॉटर की सप्लाई की जाए। जहां पानी की लाइन नहीं है, वहां पर टैंकर से पेयजल की व्यवस्था की जाए। जोन-5 के दबौली रतनलाल नगर दुर्गा मंदिर, गोविंद नगर स्थित राम मंदिर व पंचमुखी हनुमान मंदिर, पनकी कटरा में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जोन-4 स्थित परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया । इस अभियान में महापौर प्रमिला पाण्डेय, सांसद सत्यदेव पचौरी, अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल चौहान, जोनल अधिकारी विद्यासागर जोनल अधिकारी, जोनल स्वच्छता अधिकारी व स्थानीय पार्षद मौजूद रहे।
अशोक नगर चौराहे पर स्थित मंदिर में सफाई अभियान में सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।