- सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से मिली पूरी क्षमता के साथ क्लास लगाने की मंजूरी
- 11 महीने के बाद डिग्री कॉलेजों में स्टूडेंट्स की पढ़ाई ऑफलाइन होगी
- 20 से अधिक एडेड कॉलेज हैं सिटी में
- 50 हजार स्टूडेंट्स स्टडी कर रहे इनमें
KANPUR: तकरीबन 11 महीने बाद डिग्री कॉलेजों में कोरोना काल से पहले का नजारा देखने को मिलेगा। दरअसल, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ने अब 100 फीसदी कैपेसिटी के साथ क्लासेस 15 फरवरी यानि मंडे से लगाने की परमिशन दे दी है। कोर्स समय पर खत्म कराने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसकी अनुमति दी है क्योंकि एग्जाम तय कार्यक्रम के तहत होंगे। मंडे से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स की क्लासेस पूरी क्षमता के साथ लगाई जा सकेंगी।
कोविड प्रोटोकाल मानना होगा
स्टूडेंट्स की क्लास डेली लगवाने के लिए डिग्री कॉलेज प्रशासन को नई व्यवस्था बनानी होगी। कॉलेज में लगने वाली क्लासेस के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराना होगा। शहर में 20 से अधिक सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेज हैं जिनमें 50 हजार स्टूडेंट्स स्टडी कर रहे हैं। रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के सुरक्षा के इंतजाम के साथ कॉलेज प्रशासन अब सभी स्टूडेंट्स को पढ़ने के लिए बुला सकते हैं। इसके लिए थर्मल स्क्री¨नग व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था उन्हें करनी होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो यह भी ख्याल रखना होगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सेशन 2020-21 का एकेडमिक कैलेंडर बनाया है उसी के आधार पर एग्जाम कंडक्ट होंगे।
100 परसेंट उपस्थिति के साथ पढ़ाने के लिए तैयार हैं। तीन महीने से क्लासेस चल रही हैं। डेली उनकी साफ सफाई की जाती है।
- डॉ। स्वदेश श्रीवास्तव, प्रिंसिपल हर सहाय डिग्री कॉलेज
कोविड प्रोटोकाल के तहत क्लासेस लगाने के लिए तैयारी पूरी है। कोविड-19 से बचाव के लिए सैनिटाइ¨जग टनल व साफ-सफाई के इंतजाम हैं।
- डॉ। मृदला शुक्ला, प्रिंसिपल कानपुर विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज