-फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स की क्लासेस 1 नवंबर से शुरू होंगी
- सेशन 2020-21 का एकेडमिक कैलेंडर जारी
KANPUR (10 Oct): पॉलीटेक्निक में 15 अक्टूबर से क्लासेस लगेंगी। हालांकि फर्स्ट ईयर की क्लासेस 1 नवंबर से ही शुरू होंगी। 2020-21 सेशन के लिए पॉलीटेक्निक का एकेडमिक कैलेंडर जारी हो गया है। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने कोर्स पूरा कराने के लिए दो घंटे एक्सट्रा क्लास लगाने के निर्देश दिए हैं। यह ऑनलाइन फार्मेट में भी जारी रहेगा।
टीचर व्हाट्सएप पर नोटस तैयार कर रहे
पॉलीटेक्निक में ऑनलाइन पढ़ाई पहले ही शुरू हो गई है। टीचर्स गूगल, जूम, वॉट्सएप के जरिए नोट्स तैयार करा रहे हैं, जबकि एकेटीयू के सहयोग से डिजिटल लेक्चर तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें प्राविधिक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। शासन के निर्देश के बाद संस्थागत पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
जानें कब क्या होगा?
डेट स्टडी
15 अक्टूबर: सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू होगी
एक नवंबर: फर्स्ट ईयर की स्टडी शुरू होगी
16 नवंबर: नए स्टूडेंट इनरॉलमेंट फार्म भरेंगे
एक जनवरी: एग्जाम फार्म भरे जाएंगे
एक फरवरी: प्रयोगात्मक परीक्षा।
12 फरवरी: सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी