- जाजमऊ के वाजिदपुर की घटना, सात उपद्रवी हिरासत में लिए गए
- शव रख कर लगाया जाम, तनाव को देखते हुए भारी फोर्स तैनात की गई
kanpur : जाजमऊ के वाजिदपुर में संडे देर रात पानी के पाउच से छीेंटे पड़ने पर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों समुदायों में मारपीट के बाद पथराव शुरू हो गया। मारपीट और पथराव में गंभीर चोट लगने से टेनरीकर्मी श्रीराम निषाद के 25 साल के बेटे पिंटू निषाद की मौत हो गई। जबकि पिता-भाई समेत करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने देर रात चार उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया। वहीं हादसे से नाराज प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने डीआईजी से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
ये था पूरा मामला
श्रीराम निषाद का छोटा बेटा पिंटू चप्पल बनाने का काम करता था। संडे रात वह अपने बडे़ भाई दीपक और साथी संदीप के साथ काम से बाजार जा रहा था। रास्ते में पान की गुमटी के पास से वे लोग निकल ही रहे थे कि एक पानी का पाउच उसके पैर के नीचे आ गया। इससे पानी के छींटे पास से गुजर रहे इलाके के रहने वाले अमान और उसके साथियों पर पड़ गए। जिसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। कुछ देर बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे से लैस होकर आ गए। जमकर लाठी डंडे चले और पथराव शुरू हो गया। मारपीट में पिंटू, उसके भाई दीपक, पिता श्रीराम, चाचा रामकिशोर, चचेरा भाई दशरथ, पड़ोसी अनिल और भतीजे संदीप को गंभीर चोटें आयीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हैलट ले आई। जहां डॉक्टरों ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई दीपक की तहरीर पर इलाके के रहने वाले फैज मोहम्मद, अरमान, फरमान, राजा का भाई लाल, मोहम्मद आलम, इमरान, इकबाल, तालिब, बब्लू, मेराज, मोहसिन उर्फ मुल्ला समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
तनाव को देखते हुए रूट मार्च
चकेरी के जाजमऊ वाजिदपुर में रविवार देर रात पिंटू की मौत के बाद दोनों समुदाय में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। जिसको देखते हुए डीआईजी डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने वाजिदपुर में आधा दर्जन से अधिक थानों की फोर्स के साथ दो कंपनी पीएसी, दो वज्र वाहन तैनात कर दिया। इसके साथ ही पिंटू के घर के पास भी फोर्स तैनात कर दिया गया। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल और सीओ कैंट सत्यजीत गुप्ता की अगुवाई में पुलिस और पीएसी के जवानों ने वाजिदपुर की संकरी गलियों में रूट मार्च किया। डीआईजी ने बताया कि मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते इलाके में फोर्स तैनात की गई है।
घरों में दुबके रहे लोग
वाजिदपुर में दो समुदायों में हुए विवाद के बाद लोग अपने घरों में दुबके रहे। इधर बवाल की आशंका के चलते इलाके की बिजली भी काट दी गई, वारदात के बाद पुलिस फोर्स ने घटनास्थल के आसपास कई घरों के दरवाजे खटखटाए। कई लोगों ने तो दरवाजे खोले नहीं, जिन्होंने खोले भी उन्होंने घटना के बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया। अधिकांश लोगों ने कहा कि सिर्फ शोर ही सुनाई दिया। बाहर निकल कर देखने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
वाहनों की लाइट में साफ कराई रोड
दोनों समुदायों में हुए पथराव के बाद गालियां व सड़कें ईंट से पट गई थीं। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने वाहनों की हेडलाइट की रोशनी से सड़क पर फैले ईंट और पत्थरों हटवाकर रास्ता साफ कराया। इसके बाद पुलिस के वाहन मृतक के घर तक जा सके।
सिर पर चोट लगने से
कड़ी सुरक्षा इंतजामों के बीच मंडे को पिंटू का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर की तीन हड्डियां टूटी मिली। वहीं दाहिने आंख के नीचे नुकीले वस्तु से प्रहार के निशान मिले। हेड इंजरी से मौत की पुष्टि हुई है। इस दौरान सीओ स्वरूप नगर महेंद्र सिंह देव सर्किल के फोर्स व पीएसी के साथ पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद रहे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को फोर्स संग उसके घर पर रवाना कर दिया।
शव रख्रकर लगाया जाम
मंडे सुबह पोस्टमार्टम के बाद घर से अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय शव को लोगों ने सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया और जाम लगा दिया। जाम लगाए लोग अवैध बस्तियां हटाए जाने की मांग कर रहे थे। आरोप है कि इस घटना में वाजिदपुर की सीमा पर बसी अवैध बस्तियों में रहने वाले युवकों का हाथ है। प्रशासन पहले इन अवैध बस्तियों को हटाए, इसके बाद ही अंतिम संस्कार हो सकेगा। देर शाम तक हंगामा होता रहा। हालात बिगड़ते देख गैर जनपदों से भी फोर्स बुलाया गया है। पुलिस ने नामजद 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके साथियों की तलाश हो रही है। एसएसपी ने वाजिदपुर चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह व सिपाही राजवीर को लाइन हाजिर कर दिया।
मंत्री ने भी कहा हटें अवैध बस्तियां
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना मंडे सुबह मृतक ¨पटू निषाद के शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने उसके घर पहुंचे। उन्होंने भी इस मौके पर अवैध बस्तियां हटवाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ये बस्तियां क्षेत्र की शांति व सुरक्षा के लिए खतरा है।
पानी का छींटे पड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
-डॉ। प्रीतिंदर सिंह, डीआईजी।