कानपुर (ब्यूरो)। सिटी में सालों से खस्ताहाल पड़े पार्क और ग्रीन बेल्ट की सूरत बदलने की तैयारी हो गई है। नगर निगम 15वें वित्त आयोग के बजट से 12 पार्कों और ग्रीनबेल्ट को डेवलप करने जा रहा है। इसके लिए नगर निगम ने टेंडर भी करा लिए हैं। नगर आयुक्त ने लोकसभा इलेक्शन की अधिसूचना जारी होने से पहले उद्यान प्रभारी को जल्द से जल्द डेवलपमेंट वर्क कराने के निर्देश दिए है जिससे मामला आचार संहिता में न फंसे। नगर आयुक्त ने चेतावनी भी दी है कि यदि काम शुरू करने में लेटलतीफी की तो कार्रवाई के लिए तैयार करें।

उद्यान अधीक्षक को लेटर
नगर निगम के बार्डर एरिया में पार्कों और ग्रीन बेल्ट के साथ ही अन्य विकास के कामों में लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है। इसमें 5 करोड़ रुपये से 7 और 10 करोड़ रुपये से 5 अन्य काम भी शामिल हैं। इन कामों को कराने के लिए नगर निगम ने 29 फरवरी और दो मार्च को टेंडर प्रोसेस भी पूरा कर लिया है। अब इनके काम शुरू कराने हैं। जिसको देखते हुए नगर आयुक्त ने उद्यान अधीक्षक को पत्र जारी करते हुए कहा है कि लोकसभा इलेक्शन को देखते हुए आदर्श आचार संहिता कभी भी प्रभावी हो सकती है। इसलिए जिन कामों के टेंडर स्वीकृत हो चुके है। उनको प्राथमिकता पर शुरू कराया जाए।

चीफ इंजीनियर की निगरानी में
नगर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर को निर्देश दिए कि सभी टेंडर पर नजर रखें और काम को जल्द शुरू करायें ताकि आम जनता को समय से इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही जिनके टेंडर ऑफर किए गए है, उन्हें फिक्स टाइम पर समिति के सामने ओपन करने की कार्रवाई पूरी की जाए।

यह काम होने हैं
-वार्ड 101 के तहत सराफा चौक स्थित श्रद्धानंद पार्क का सौंदर्यीकरण
- वार्ड 67 के पनकी स्थित अंजनी पार्क के सुधार का काम।
-रतनपुर स्थित मां रक्तामइया धाम पार्क में सौंदर्यीकरण का काम
- वार्ड 91 के शास्त्री नगर स्थित तिकुनिया पार्क के सुधार का काम
- वार्ड 23 आवास विकास अम्बेडकरपुरम में पार्क सुधार का काम
-विजय नगर से शन्नेश्वर मंदिर होते हुए कल्यानपुर रोड तक ग्रीनबेल्ट का ब्यूटीफिकेशन
-हंसपुरम स्थित पुलिया नं.1 से तिवारी चौराहा तक ग्रीनबेल्ट का ब्यूटीफिकेशन