कानपुर(ब्यूरो)। हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मंडे को वकीलों ने काम नहीं किया। धरना देकर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। एसीएम 4 ने धरना स्थल पर आकर सीएम को संबोधित ज्ञापन लिया। वकीलों के काम न करने के कारण हजारों वादकारी अपने मुकदमों में तारीख लेकर लौट गए। ट्यूजडे को भी वकील काम नहीं करेंगे। डीएम दफ्तर के सामने डीजीपी और मुख्य सचिव का पुतला फूंकने का ऐलान किया गया है।
आंदोलन होगा तेज
29 अगस्त को हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज और अधिवक्ताओं की हत्या के विरोध में बार एसोसिएशन और लायर्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से वकीलों ने शताब्दी गेट के पास धरना दिया। कहा कि अधिवक्ताओं के हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी और लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और तेज होगा। इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी, महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव, नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे। टैक्स बार एसोसिएशन ने भी हापुड़ में हुए वकीलों पर लाठीचार्ज के खिलाफ काम नहीं किया। महामंत्री राजेश कुरील ने कहा कि अधिवक्ताओं के विरुद्ध कोई भी अनुचित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।